Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पाइप लाइन लीकेज होने से कस्बा वासियों को नहीं हो रहा पानी मयस्सर



0 जैतपुर में नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई गई पाइप में लीकेज से हो रही जलभराव की समस्या
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। तेज धूप और गर्मी बढ़ने के साथ साथ कस्बे में पेयजल संकट गहराने लगा है। आधे कस्बे वासियों को पानी की विकसाल समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का ज्यादातर समय दूर दराज क्षेत्र के हैंडपंपों और कुओं से पानी लाने में ही गुजर रहा है, जिससे उनकी दिन चर्चा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कस्बे में नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइनें जगह जगह लीकेज होने के कारण गड्ढों में पानी भर रहा है और सड़कों में बहकर बर्बाद हो रहा है। जिम्मेदारों से शिकायत करने पर भी जगह जगह लीकेज पाइप लाइन सही नही की जा रही और वेश कीमती पानी दिन रात नालियों में बह कर बर्बाद हो रहा है।
कस्बा जैतपुर के खंदियापुरा वार्ड नं0 1 के निवासियों ने बताया कि धीरत सिंह ठाकुर के मकान की गली में सालो से पाइप लाइन लीकेज है, जिससे गर्मी के हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है साथ ही गली में भारी जल भराव होने से यहां के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई गई इस पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण ज्यादातर लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसी प्रकार ड्योढीपुरा निवासी देवेंद्र, महेश आदि ने बताया कि उनकी मुख्य गली की पाइप लाइन में काफी समय से लीकेज है, जिससे यहां भी जलभराव की स्थिति उपन्न हो गई है वहीं लीकेज होने से करीब एक साल से उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इस संबन्ध में अवर अभियंता वकील प्रसाद से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन उनके द्वारा आश्वासन ही दिया गया है। 


कस्बे के नारायण रैकवार, मुन्नी अनुरागी का कहना है कि जगह जगह लीकेज होने से उन्हे मजबूरन हैंडपंप और कुओं का सहारा लेना पड़ता है। बताया कि यहां पानी का अन्य साधन नही है एक एक डिब्बे पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है। कई बार शिकायत के बाबजूद आज तक लीकेज सही नही किए गए, जबसे पेयजल योजना की व्यवस्था नमामि गंगे द्वारा की जा रही है, तबसे पेयजल की विकराल समस्या पैदा हो गई है और लोग पानी के लिए बेहद परेशान हैं। इस संबन्ध में जेई वकील प्रसाद का कहना है कि कर्मचारियों को भेजकर शीघ्र लीकेज सही कराया जाएगा।
इंसेट
टूटी पाइप लाइनों से हो रही पानी की बर्बादी
अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते जहां एक तरफ पानी को लेकर हाय तौबा मची हुई है, वहीं विभागीय अधिकारी टूटी पड़ी पाइप लाइनों से बर्बाद हो रहे पानी को बचाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे कस्बे में पानी की बर्बाद हो रही है और लोगों में पानी को लेकर हायतौबा मची हुई है। जैसे जैसे गर्मी अपने तेवर दिखा रही है वैसे वैसे पानी का संकट भी बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन लाखो लीटर पानी टूटी पड़ी पाइप लाइनों से बर्बाद हो रहा है, इससे लोगों में शासन प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश पनप रहा है।
इंसेट


पानी फिल्टर न कर की जा रही पानी की सप्लाई
नमामि गंगे योजना के तहत घरों पर पहुंचाने वाले पानी को अधिकारियों द्वारा फिल्टर न कराकर सीधे सप्लाई की जा रही है, जिससे लोगों के यहां आने वाला थोड़ा बहुत पानी भी गंदा पानी पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीण इसे पीने के बजाय दैनिक उपयोग में इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेलासागर से पानी को फिल्टर नहीं किया जा रहा है साथ ही टंकी की सफाई न होने से लोगों को गंदा पानी मयस्सर हो रहा है, जिसे भीषण गर्मी के चलते उपयोग करने से लोग कतर रहे हैं।  




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad