टीकमगढ़ । आगामी त्योहारों, विशेषकर बकरा ईद को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 28 मई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, टीकमगढ़ में जिले के असूचना संकलन में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय असूचना की समीक्षा करते हुए प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों का आकलन कर वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट पर निगरानी रखने और आवश्यकता अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके-अपने थाना क्षेत्रों में *शांति समिति की बैठकें* अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएं, ताकि सभी धर्मावलंबियों के साथ संवाद स्थापित कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखा जा सके।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गए कि असूचना संकलन के माध्यम से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की पहचान कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। इस हेतु गुप्त सूचनाओं के आदान-प्रदान और तत्काल कार्रवाई की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में प्रभारी विशेष शाखा प्रभारी जिला विशेष शाखा सहित जिले के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

