0 चिकित्साधीक्षक बोले डीजल की लिमिट जारी न होने से ठप पड़ा है जनरेटर
शुभ न्यूज महोबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में मरीजों और तीमारदारों का गर्मी में बिजली की आख मिचौली से हाल बेहाल हो रहा है, उस पर सीएचसी में रखा जनरेटर भी बिजली जाने पर डीजल के अभाव में शोपीस बना हुआ, जिससे आने वाले तीमारदार और उनके मरीज खासे परेशान हैं।
गर्मी से लोगों को तपा देने वाले नौतपा का समय चल रहा है और तापमान भी दिन व दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजनमानस भीषण गर्मी से हलाकन है, लेकिन सबसे ज्यादा बुरी हालत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी की है जहां जनरेटर का प्रयोग न किए जाने से मरीज व तीमारदार पसीने तरबतर होकर बिल बिलाते घूम रहे हैं और सीएससी के चिकित्साधीक्षक से लेकर चिकित्सक अपने रुम में लगे एसी की ठंडी हवा ले रहे हैं। अस्पताल के वार्डों में उमस भरी गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौनी से यहां भर्ती मरीजों जूझ रहे हैं। सीएचसी चरखारी पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय नेता पवन कुशवाहा द्वारा जब अस्पताल के जरनेटर चलाने की मांग की गयी तो चिकित्साधीक्षक डा0 पीके सिंह ने बताया कि फरवरी माह से अस्पताल के जनरेटर के लिए डीजल की लिमिट जारी नहीं हो पायी है जिसके कारण जनरेटर ठप्प पड़े हैं। डीजल लिमिट जारी किए जाने के संबंध में उच्चाधिकारियों से कब मांग की गयी इसका जवाब चिकित्साधीक्षक नही दे सके।
चिकित्साधीक्षक का कहना है कि डीजल की लिमिट प्रदेश स्तर से जारी होती है इसमे पत्राचार की कोई आवश्यकता नहीं है। बताया कि अभी जननी सुरक्षा के लिए लिमिट जारी हुई है और काम चलाऊ जनरेटर से जननी सुरक्षा को सप्लाई दी जा रही है। अब जहां तक अस्पताल के दावों और मौके की हकीकत को देखा जाए तो बड़ा झोल नजर आता है। जहां अस्पताल में कहने को तो दो बड़े जनरेटर हैं लेकिन दोनों ही जनरेटर सालों से इस्तेमाल ही नहीं हुए हैं यहां तक कि जनरेटर रूम का सवाल है तो वह कभी खुलता ही नहीं हैं और जनरेटर व रूम धूल से पटा पड़ा है जिससे फरवरी तक जनरेटर चलने का दावा खोखला नजर आता है। ऐसी दशा में एसी रूम में बैठे चिकित्सकों के ऊपर भले ही बिजली की आंख मिचौनी का प्रभाव न हो लेकिन आम मरीज विभिन्न वार्डों में बुरी तरह से पसीना पसीना हो रहा है। एबीवीपी नेता ने कहा कि अस्पताल में तेल का खेल हो रहा है और इसकी जांच वह कराएंगे ताकि मरीजों को मिलने वाली सुविधा का बन्दरबांट न होने पाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी का जनरेटर न चलने से मरीजों का गर्मी से बुरा हाल
May 29, 2025
Tags

