महाराजपुर तहसीलदार अनिल तलैया पर दिव्यांग महिला को गंदी गालियाँ देने और धक्के मारकर बाहर निकालने के आरोप...
शुभ न्यूज़May 03, 2025
पीडित दिव्यांग महिला
छतरपुर। जिले की महाराजपुर तहसील में एक दिव्यांग गरीब महिला ने तहसीलदार अनिल तलैया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिव्यांग महिला का दावा है कि परिवार वालों ने उसका पीएम आवास, मकान और जमीन हड़प ली, और धोखे से जमीन की रजिस्ट्री कर बेच दी। अपनी फरियाद लेकर तहसीलदार के पास पहुँची तो उन्होंने गालियाँ और धक्के देकर भगा दिया।मटौंधाचौबन गाँव की रहने वाली दिव्यांग रचना पाठक ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था, लेकिन परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया और उसका मकान व जमीन हड़प ली। रचना के अनुसार, उसका पति अनपढ़ और सीधा-सादा है, जिसका फायदा उठाकर परिवार ने धोखे से जमीन की रजिस्ट्री कर बेच दी। अपनी शिकायत लेकर वह महाराजपुर तहसीलदार अनिल तलैया के पास पहुँची, लेकिन तहसीलदार ने न सिर्फ उसकी बात नहीं सुनी, बल्कि माँ-बहन की गंदी गालियाँ देकर धक्के मारकर बाहर निकालने को कहा। रचना ने बताया कि वह बेहद गरीब है, किराए के लिए भी पैसे नहीं हैं, और पिछले एक महीने से थाना, तहसील, एसडीएम, और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही है। तहसील से थाने और थाने से तहसील भेजे जाने के कारण उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। रचना ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, तहसीलदार अनिल तलैया से उनके खिलाफ लगे आरोपों पर पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया।