![]() |
| आंधी में उड गया सामान |
छतरपुर। छतरपुर में शनिवार को दिन भर बादलों की छाया के बाद शाम साढ़े चार बजे धूल भरी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया। इस मौसमी बदलाव से शहर का माहौल खुशनुमा हो गया। बारिश का फसलों पर कोई नुकसान नहीं हुआ, जिससे किसानों में भी खुशी देखी गई।उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुबह से ही छतरपुर में आसमान पर बादल छाए रहे, जिससे सूरज की तपिश कम रही। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और शाम साढ़े चार बजे तेज धूल भरी आंधी शुरू हुई, जिसके साथ हल्की बारिश हुई। करीब 20-25 मिनट तक चली इस बारिश ने शहर की सड़कों को तर कर दिया और गर्मी से परेशान लोगों को ठंडक का अहसास कराया। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले दो-तीन दिनों में छतरपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इस बदलते मौसम ने शहरवासियों और किसानों में खुशी का माहौल पैदा कर दिया है।

