टीकमगढ़ । विगत दिवस देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित की गई।इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगामी 3 जून को होने वाली मंत्रीमंडल की बैठक का आयोजन पचमढ़ी में जनजातीय राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित करने की घोषणा भी की है, इसके पूर्व मंत्रीमंडल की पहली बैठक जनजातीय वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में जबलपुर में आयोजित की गई थी। इसी क्रम में अगली बैठक श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में आयोजित करने की मांग भी अब जोर पकड़ती जा रही है। भाजपा नेता विकास यादव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल की अगली बैठक श्री राम राजा सरकार की नगरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओरछा में आयोजित करने की मांग की है ।श्री यादव ने पत्र में लिखा है कि विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा में श्रीराम राजा सरकार का मंदिर है जो देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां प्रभु श्री राम को राजा के रूप में पूजा जाता है साथ ही दिन में चार बार शसस्त्र सलामी दी जाती है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि माता जानकी के साथ विराजमान राजाराम प्रतिदिन अपना दरबार लगाते हैं और भक्तों की फरियाद सुनते हैं।यहां एक ओर ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों को आकर्षित करतीं हैं तो दूसरी ओर प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेता है।
रामराजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, जहांगीर महल, हरदौल बैठका, ऐतिहासिक छतरियां और कल कल करती बेतवा नदी यह सभी ओरछा की संस्कृति और विरासत का जीवंत उदाहरण है।
ओरछा के अंदर चाहे कोई भी व्हीआईपी आगमन हो उसे सलामी नहीं दी जाती यहां केवल श्री राम राजा सरकार का साम्राज्य चलता है।
मध्यकाल में महाराज मधुकर शाह की महारानी कुंवर गणेश 8 माह 28 दिन पैदल चलकर प्रभु श्री राम को अयोध्या से ओरछा लेकर आई थी तब से श्री राम राजा सरकार महारानी की रसोई में विराजमान है।
श्री यादव ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अगली मंत्रिमंडल की बैठक प्रभु श्री राम की अनन्य उपासक मां कौशल्या स्वरूपा महारानी कुंअर गणेश की स्मृति में ओरछा में आयोजित करने की मांग की है ताकि ओरछा सहित संपूर्ण बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास हो सके।


