Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, कमिश्नर व कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


टीकमगढ़। भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत जिला टीकमगढ़ के द्वारा पहले अपनी नियत तिथि अनुसार बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में की उसके बाद एक ज्ञापन  मुख्यमंत्री मोहन यादव , मुख्य सचिव अनुराग जैन, सागर कमिश्नर वीरेंद्र रावत व जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के नाम जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर तोमर जी को सौंपा जिसमें मांग की गई कि जिले में सीमांकन के कई प्रकरण लंबित पड़े है जबकि सीमांकन जब खेत खाली हो तभी होता है इसलिए ये सारे प्रकरण शीघ्र हल किए जाए, भारतीय किसान संघ ने जिले भर की ग्राम समितियों के ज्ञापन दिनांक 7 फरवरी को टीकमगढ़ में व 27 फरवरी को तहसील जतारा में ज्ञापन दिए थे उन पर कोई विशेष कार्यवाही नही हुई। , टीकमगढ़ जिले का जैविक हाट बाजार प्रदेश का तीसरा हाट बाजार है जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। इन से सम्बंधित विभागों का जैविक व प्राकृतिक खेती पर ध्यान न के बराबर है।, शासन की गंगा जल संवर्द्धन योजना अंतर्गत टीकमगढ़ तहसील के ग्राम पठा तालाब का गहरीकरण किया जाए, टीकमगढ तहसील के राजेंद्र सागर बांध ग्राम बम्होरी का

उचित रख रखाव किया जाए। , सभी खेतों तक जाने के लिए खेत सड़क योजना फिर लागू की जाए। , टीकमगढ़ जिले से पलायन रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में मशीन के उपयोग को रोका जाए व पाए जाने पर उचित कार्रवाई हो, पलेरा तहसील के ग्राम चरी में जो एकमात्र तालाब है जिसके गहरीकरण के लिए नाबार्ड द्वारा आर्थिक सहयोग किया जिस पर वन विभाग ने रोक लगा दी जिसे हटवाया जाए।, सहकारी समितियों द्वारा जो गेंहूं खरीदी की गई है उनका भुगतान शीघ्र कराया जाए।, वन विभाग व राजस्व विभाग की भूमि का सही निर्धारण न होने के कारण किसान को वन विभाग द्वारा परेशान किया जाता है जिसे रोका जाए।, जिले की जो विधुत केविल लाइनें टूटी हुई या नीचे लटक रही है जिनका बारिश के पूर्व सुधार कराया जाए।, महेंद्र सागर तालाब की नहर जिसके द्वारा ग्राम महाराजपुरा व आस पास के किसानों के खेतों की सिचाई होती थी जिसे फिर से मरम्मत कर शुरु कराया जाए।, नगर पालिका टीकमगढ़ द्वारा गायत्री मंदिर से मुक्तिधाम तक रोड व नाली निर्माण हुआ था व नाली निर्माण व वृक्षारोपण सिर्फ एक साइड कराया गया नाली न होने के कारण रोड के दूसरे तरफ के किसानों के खेतों में पानी भर जाता है जिससे वे खरीफ की फसल नही कर पाते। अत: दूसरी तरफ भी नाली का निर्माण कराया जाए।, जिले भर में अभियान चलाकर मृदा परीक्षण कराया जाए। इस ज्ञापन में भारतीय किसान संघ से जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश गिरि गोस्वामी, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन पाल, बखत सिंह यादव, श्रीपत सिंह भदौरिया, टीकमगढ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, लिधौरा तहसील प्रभारी कमलेश कुशवाहा, हरप्रसाद चढ़ार, डरू रजक, देशराज रजक, दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष फूल सिंह घोष , कोमल सिंह यादव, मनीराम साहू, धनीराम आदिवासी, साहव सिंह, कोमल विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण पाल सहित कई किसान मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad