0 नगर पालिका सफाई कर्मी नालों में ढक्कर लगाने की नहीं उठा रहे जहमत, दुर्घटना होने की आशंका
शुभ न्यूज महोबा। नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई कर बारिश से पहले शहर के बाशिंदों के जलभराव से बचाने के अलावा नगर को स्वच्छ बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है, लेकिन नालो से निकला कूडा करकट सड़क किनारे डालकर सफाई कर्मचारी उसे उठाना भूल गए, जिसके चलते करीब एक सप्ताह से शुक्रवारी बाजार पुराना बस स्टैंड के दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सफाई दौरान नालो में लगे सीसी के ढक्कन को खोला गया और उन्हें भी सफाई कर्मियों द्वारा लगाने की जहमत नहीं उठाई गई, जिससे लोगों का नाले में गिरने का खतरा बढ़ गया है। यहां के दुकानदारों ने नाले के ढक्कर और सड़क पर पड़ा कूडा उठाए जाने की नगर पालिका अधिकारियों से मांग की है।
गौरतलब है कि बारिश से पूर्व शहर के नाले नालियो की सफाई नगर पालिका अधिकारियों के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों की टीमों को लगाकर युद्ध स्तर पर कराई जा रही है, जिससे बारिश में नगर वासियों को जलभराव और गंदगी की समस्या न झेलनी पड़ी। सफाई कर्मचारियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से शहर के चारो तरफ नालों की सफाई कर निकलने वाला कूड़ा और कीचड़ को सड़क किनारे डाला जा रहा है और जेसीबी ट्रैक्टर की मदद से दूसरे दिन उसे उठाकर शहर के बाहर फेंका जा रहा है। चलाए जा रहे सफाई अभियान की नगर पालिका महोबा के ईओ व अन्य अधिकारियों द्वारा समय समय पर निरीक्षण कर दिशा निर्देश भी दिए गए साथ ही कार्य में हीला हवाली करने वाले सफाई कर्मचारियों को लताड़ भी लगाई जा रही साथ ही कुछ संविदा कर्मियों की संविदा समाप्ति के निर्देश भी दिए गए, बावजूद इसके सफाई कर्मी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला रहे हैं।
शहर के शुक्रवारी बाजार से पुराने प्राइवेट बस स्टैंड के पास से निकले नाला में भी एक सप्ताह पूर्व अभियान चलाकर सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई। कर्मियों ने नालो में लगे सीसी की पटरियों को हटाकर पूरी तरह नाला साफ न करके ऊपर ऊपर का कूड़ा कीचड़ हटाकर सड़क किनारे डाल दिया गया और सफाई करने के बाद नालों में लगे पटरियों (ढक्कन) को नहीं लगाया और न ही सड़क पर पड़ा ज्यादातर कूड़े को उठाया गया, जिससे यहां के दुकानदारों में तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही बुधवार की रात तेज आंधी और पानी के चलते दुकानों के सामने पानी भरने से कीचड़ उत्पन्न हो गया है। दुकानदार वाजिद, मु0 मतीन खां, दानिश, फैजान अजय आदि दुकानदारों ने नगर पालिका अधिकारियों से नाले के ढक्कन लगाने और सड़क पर पड़ा कूड़ा उठाए जाने की मांग की है।


