Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

संजरी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयाजित किया जा रहा सप्ताहिक समर कैंप

 


 0 समर कैंप में बच्चों को नई नई कलाओं से किया जा रहा परिपूर्ण

शुभ न्यूज महोबा। संजरी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महोबा में 21 से 28 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चे को प्रतिदिन अलग अलग एक्टिविटी के अलावा नई नई कलाओं से परिपूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। समर कैंप में खेल प्रशिक्षकों द्वारा खेलों के साथ साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां भी सिखाई जा रही है। समर कैंप बच्चों को सामाजिक कौशल सिखाने में टीचर्स और स्टाफ भी सहयोग कर रहे है और टीमवर्क, संचार सहयोगात्मक समस्या समाधान आदि के गुर सिखा रहे हैं। कैंप में बच्चे भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।

संजरी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समर कैंप के प्रथम दिन बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा मार्शल आर्ट की बारीकियों से रुबरू कराया गया, जिसमें बच्चों ने सीखी गई कला का अद्धभुत प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक नसीम ने कहा कि मार्शल आर्ट्स का अर्थ है युद्ध कला, जो एक ऐसी प्रणाली है जिसमें लड़ाई, आत्मरक्षा और शरीर को मजबूत करने के लिए तकनीकें सिखाई जाती हैं। यह एक ऐसी कला है जो शरीर और मन को प्रशिक्षित करने का काम करती है और इसमें आत्म नियंत्रण, शक्ति और सहनशक्ति को विकसित किया जाता है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को समर कैंप की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समर कैंप वास्तव में सीखने योग्य क्षणों, शारीरिक गतिविधि और साथियों से शक्तिशाली संदेश का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करते हैं। एक गुणवत्तापूर्ण शिविर अनुभव बच्चों को शक्तिशाली व्यक्तिगत कथाएं बनाने का मौका दे सकता है जो उन्हें दुनिया की व्याख्या करने में मदद करती हैं। कहा कि समर कैंप एक ऐसा माहौल प्रदान करता है, जहां बच्चे नई गतिविधियों की खोज कर सकते हैं और एक सुरक्षित और सहायक वातावरण में नए कौशल विकसित कर सकते हैं। इससे आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का निर्माण करने में मदद मिलती है, क्योंकि जब बच्चे नई चीजों को आज़माते हैं और सफल होते हैं तो उन्हें उपलब्धि की भावना महसूस होती है। प्रधानाचार्य ने बताय कि समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस मौके पर स्कूल कोआर्डिनेटर मनतशा खान के अलावा मेघा, बुशरा, सोनिया, कविता, प्रीति सहित समस्त टीचरों ने अपना योगदान दिया।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad