0 खेत में बने गोवर गड्ढे से ट्रैक्टर में खाद लोड करते समय हुआ हादसा
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड जैतपुर के ग्राम स्यावन में एक खेत पर गोवर गड्ढे से खाद ट्रैक्टर से लोड करते समय ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किसान करंट लगने से अचेत हो गया। परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए मृतक के शव को लेकर पावर हाउस पहुंच गए और हंगामा काटने प्लान बनाया, लेकिन सूचना पर पहुंचे अजरन थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
ग्राम स्यावन निवासी हीरालाल पुत्र पर्वता प्रजापति गुरूवार की सुबह दस बजे खेत परबने गोबर के गड्ढे से खेत में खाद डालने के लिए ट्रैक्टर पर खाद लोड कर रहा था, तभी ट्रैक्टर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में हीरालाल आ गया, जिससे उसे करंट लग गया और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। हाईटेंशन लाइन के तारो से निकली चिंगारी को देख खेत पर मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे और हीरालाल को अचेत देख उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले गए, जहां पर डाक्टरों ने उसका परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया।
किसान की मौत होते ही परिजनों का रोना पीटना शुरू हो गया और घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई, इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ शव लेकर पावर हाउस पहुंच गए और हंगामा काटने का मन बनाने लगे, लेकिन मौके पर पहुंचे अजनर थानाध्यक्ष सत्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझ बुझाकर मामला शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रेमवती द्वारा पुलिस को तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई। बताया जाता है कि मृतक किसान के एक पुत्र और दो पुत्रियों है। पुत्र सतीश ग्राम से बाहर ईंट भट्टे में काम करता है। जिनका पिता की मौत से रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
