0 निर्माणाधीन पुलिस भवन कुलपहाड़ और रायफल क्लब महोबा का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा मंगलवार को कुलपहाड़ सि्ंप्रकलर सिंचाई परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह के साथ तकनीक के प्रभाव और लाभों का आकलन किया साथ ही संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने परियोजना को कृषि क्षेत्र में जल संरक्षण एवं वैज्ञानिक सिंचाई तकनीकों को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण कदम बताया। इसी प्रकार डीएम ने निर्माणाधीन पुलिस भवन कुलपहाड़ और राइफल क्लब महोबा का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा परियोजना स्थल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान तकनीक के प्रभाव एवं लाभों का आकलन किया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस पद्धति को अन्य क्षेत्रों में भी अपनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस परियोजना से किसानों को सिंचाई की लागत में कमी आएगी और वे अधिक टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रयोग से जल की बचत होगी साथ ही किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली फसल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना प्रणाली सामुदायिक खेती एवं क्लस्टर निर्माण में सहायक सिद्ध होगी और विपणन एवं निर्यात का केंद्र भी हो सकेगा। कहा कि इस परियोजना से 2700 हेक्टेयर (रबी 1350 हेक्टेयर + खरीफ 1350 हेक्टेयर) क्षेत्रफल भूमि के 07 ग्रामो के 1100 किसान लाभांवित हो रहे है।
जिलाधिकारी नें निर्माणाधीन पुलिस भवन कुलपहाड़ का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण किया जाये। इसी क्रम में उन्होंने राइफल क्लब महोबा का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महोबा को निर्देशित किया कि तालाब की खुदाई के साथ साथ तालाब का सुन्दरीकरण कराया जाए इसके अलावा राइफल क्लब की जमीन की पैमाइस कराकर तारबंदी की जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा अवधेश कुमार, स्टेनो कैम्प कार्यालय राजीव शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
