टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में दिनांक 12.05.2025 को जिला टीकमगढ़ में आपात परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल (अभ्यास एवं प्रशिक्षण ) का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ,नगरीय प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से संपन्न हुई।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों की उपलब्धता और विभागों के मध्य समन्वय की क्षमता का परीक्षण करना था। इस दौरान आगजनी, भवन ध्वस्त होने, घायलों की सहायता एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की संपूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।मॉक ड्रिल का अभ्यास पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया, जहाँ वास्तविक स्थिति की तरह परिदृश्य प्रस्तुत किया गया। जहाँ पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस द्वारा घटनास्थल को चारों ओर सुरक्षित कर स्टॉपर लगाकर सुरक्षित किया गया।मॉक ड्रिल में आमजन को भी जागरूक किया गया तथा आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।मॉक ड्रिल में अतिरिक्त कलेक्टर पी एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीएम टीकमगढ़ लोकेंद्र सरल,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका टीकमगढ़ ओपी भदौरिया, तहसीलदार टीकमगढ़ अरविंद यादव, तहसीलदार कुलदीप सिंह ,जिला होमगार्ड सेनानी नामदेव,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव सहित सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,राजपत्रित अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
May 13, 2025
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में दिनांक 12.05.2025 को जिला टीकमगढ़ में आपात परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल (अभ्यास एवं प्रशिक्षण ) का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ,नगरीय प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से संपन्न हुई।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों की उपलब्धता और विभागों के मध्य समन्वय की क्षमता का परीक्षण करना था। इस दौरान आगजनी, भवन ध्वस्त होने, घायलों की सहायता एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की संपूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।मॉक ड्रिल का अभ्यास पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया, जहाँ वास्तविक स्थिति की तरह परिदृश्य प्रस्तुत किया गया। जहाँ पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस द्वारा घटनास्थल को चारों ओर सुरक्षित कर स्टॉपर लगाकर सुरक्षित किया गया।मॉक ड्रिल में आमजन को भी जागरूक किया गया तथा आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।मॉक ड्रिल में अतिरिक्त कलेक्टर पी एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीएम टीकमगढ़ लोकेंद्र सरल,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका टीकमगढ़ ओपी भदौरिया, तहसीलदार टीकमगढ़ अरविंद यादव, तहसीलदार कुलदीप सिंह ,जिला होमगार्ड सेनानी नामदेव,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव सहित सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,राजपत्रित अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags

