0 आल्हा गायकों व संगीत महाविद्यालय छात्राओं की प्रस्तुति देख लोगों ने बजाई तालियां
शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि महोबा की लोक परम्परा को पुनर्जीवित करते हुए मुकुंद फाउंडेशन एवं वीणापाणी संगीत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री बाबूलाल तिवारी स्मृति सभागार महोबा में आल्हा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आल्हा सम्राट वंशगोपाल ने वीर रस की भावनाओं से सराबोर करने वाली प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं वीणापाण संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए आल्हा गायन एवं पारंपरिक तलवारबाजी ने दर्शकों के बीच उत्साह का संचार किया।
वीरता, संस्कृति और स्वाभिमान का संगम के साथ आयोजित आल्हा संवाद कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, विशिष्ठ अतिथि जिला पर्यटक अधिकारी चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जलित कर किया। इसके बाद वीणापाणी संगीत महाविद्यालय के प्रबंधक अबोध सोनी द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत करते हुए पूरे सभागार को आध्यात्मिक ओज से भर दिया। हर नारायण शर्मा पारस ने आल्हा परंपरा और उसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह केवल गीत नहीं, बल्कि एक जीवन दर्शन है, जो वीरता, निष्ठा और जन सरोकार का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जगप्रसाद तिवारी ने अपने सधे हुए स्वर ओजस्वी भाषा और भाव प्रवण शैली ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। आल्हा संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आल्हा गायक उमाशंकर सिंह व वंश गोपाल ने वीररस की प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया तो वहीं वीणापाणी संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आल्हा गायन एवं पारंपरिक तलवारबाजी ने दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आल्हा गायक उत्तम सिंह ने कहा कि आल्हा संवाद महज एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह वीरता, परंपरा और लोक गौरव का सशक्त मंच है और इस कार्यक्रम ने महोबा की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक ऊँचाई तक पहुंचाने का काम किया है। राज्यपाल द्वारा सम्मानित सृजन प्रसाद जी तथा संतोष पटेरिया जी ने प्रेरक उद्बोधन प्रस्तुत किए, जिन्होंने इस आयोजन की प्रासंगिकता और लोक चेतना पर महत्वपूर्ण विचार रखे। कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंचल सोनी सुमित कुमार अभिषेक सक्सेना द्वारा किया गया। मुकुंद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी आबोध सोनी व सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मुकेश प्रकाश गुप्ता द्वारा अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि एवं आल्हा गायको को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुकेश प्रकाश गुप्ता ने सभी आल्हा गायकों, सांस्कृतिक प्रस्तोता छात्राओं, अतिथियों एवं दर्शकों का भावपूर्ण आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में साई महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, पूर्व प्राचार्य शिव कुमार गोस्वामी, राम प्रकाश पुरवार आद मौजूद रहें।
