Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिलाधिकारी ने कास्तूबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण



0 निरीक्षण दौरान विद्यालय की साफ सफाई और पुताई कराए जाने के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वार ने सोमवार को जिले में संचालित कास्तूबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कबरई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान डीएम ने विद्यालय में बने छात्रावास कम्प्यूटर लैब, रसोई की व्यवस्थाओं के अलावा वहां की साफ सफाई देखी साथ ही विद्यालय की पुताई व बेंडिग बदले जाने के संबन्धित को निर्देशित किया। डीएम ने बालिकाओं से बातचीत कर शिक्षा के स्तर पर नजर डाली।


जिलाधिकारी ने केजीबीवी कबरई का औचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय के अन्तर्गत डोरमेंट्री, एकेडमिक ब्लाक छात्रावास कम्प्यूटर लैब, किचन, सीसीटीवी की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण दौरान विद्यालय में कार्यरत पूर्ण कालिक शिक्षिका रेखा अनुरागी अवकाश पर थी तथा शेष सभी शिक्षिकाये चपरासी, चौकीदार, रसोइया उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी नें साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एवं विद्यालय की पुताई व बेंडिग बदलने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में अघ्ययनरत बालिकाओं से संवाद करते हुए उनसे शिक्षा संबन्धी जानकारी हासिल करते हुए विद्यालय में शिक्षा के स्तर को जाना।
इसी क्रम में विद्यालय में अध्ययनरत एक बालिका द्वारा जिलाधिकारी को फोटो स्केच उन्हें भेट किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बालिकाओं को भोजन राज्य परियोजना के मेन्यू के अनुसार दिया जा रहा है साथ ही शिक्षा के प्रति विद्यालय का स्टाफ अपने कार्य के प्रति गंभीर है साथ ही वहां की छात्राएं भी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। निरीक्षण दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संजीव अवस्थी, के जिलाधिकारी कार्यालय के आशु लिपिक राजीव शुक्ला, प्रभारी वार्डेन शबीना परवीन उपस्थित रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad