0 सुलह समझौता केंद्र महोबा के नामित मध्यस्थ अधिवक्ता ने मामलों को निपटाया
शुभ न्यूज महोबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा में स्थित सुलह समझौता केंद्र में नामित मध्यस्थ अधिवक्ता ने दो परिवारों के मध्य चल रहे विवाद को आपसी सुलह समझौते के आधार निपटारा कराते हुए जीवन को हंसी खुशी के साथ निर्वाह करने की सलाह दी।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश महोबा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा में स्थित मध्यस्थता व सुलह समझौता केन्द्र में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा सचिव तेन्द्र पाल द्वारा नामित मध्यस्थ अधिवक्ता राकेश कुमार पटैरिया ने मध्यस्थता केन्द्र में आये रजनी व उनके पति ब्रजभूषण तथा दया देवी व उनके पति राहुल राठौर के बीच चल रहे विवाद को सुना तथा दोनो पक्षो के बीचं चल रहे विवादां का निपटारा कराया गया साथ ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने की कामना से जीवन निर्वाह करने की सलाह दी गई।
सुलह समझौताकेंद्र में दोनो पक्षों के विवादों को समाप्त कराए जाने के बाद सभी सदस्य शांतिपूर्वक जीवन निर्वहन करने के लिए तैयार हुए और आपसी मतभेद भुलाकर आपस में एक दूसरे के साथ रहकर भविष्य में एक दूसरे का साथ देने का भरोसा जताया। अपर जिला जज ने जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा में स्थित मध्यस्थता व सुलह समझौता केन्द्र में इसी प्रकार से परिवारिक वादों को शांती पूर्वक तरीके से सुलझाया जाता रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार का दोनों परिवारों को मिलाने का कार्य जारी रहेगा।
दो परिवारों के विवाद को आपसी सुलह समझौते से कराया समाप्त
May 06, 2025
Tags

