टीकमगढ़ । भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर टीकमगढ़ द्वारा रविवार को फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की थीम पत्रकार एवं मीडिया पर आधारित रही। आज सुबह 7 बजे पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा होते हुए पुनह पुलिस लाइन तक यह साइकिल रैली निकाली गई। फिट इंडिया साइकिल रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ की गई। रैली मिश्रा तिराहा गांधी चौक सिंधी धर्मशाला होते हुए पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली और लोगों ने इस पहल की सराहना की।
यह साप्ताहिक कार्यक्रम प्रत्येक रविवार आयोजित किया जाता है ताकि फिटनेस के प्रति जनजागरूकता को बढ़ाया जा सके और नागरिकों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या जिले के मीडिया प्रतिनिधि देवेश चंदेल पी प्रसन्ना कुमार प्रियंक खरे प्रांस सेन अनूप मंडल कु कृतिका चंद्रा खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीकमगढ़ के खेल शिक्षक अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
अतिथियों ने फिटनेस जागरूकता एवं वातावरण सुरक्षित रखने के लिए जनसाधारण से अपील की।



