0 सरस्वती विद्या मंदिर कालेज में सात दिवसीय बुद्ध पथ प्रदीप कार्यशाला का हुआ समापन
शुभ न्यूज महोबा। संस्कृति विभाग (बौद्ध शोध संस्थान) लखनऊ द्वारा शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन बुद्ध पथ प्रदीप कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर छात्र को प्रशिक्षक द्वारा गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस मौके पर साहित्सकारों ने भी अपनी रचना के माध्यम से गौतम बुद्ध के जीवन के दर्शन कराए।
ग्रीष्मकालीन बुद्ध पथ प्रदीप कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रशिक्षक संगीताचार्य पं0 जगप्रसाद तिवारी ने कहा कि गौतम बुद्ध ने अपना संपूर्ण जीवन संसार के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। संसार के दुख का कारण लोभ तभा मोह है और लोभ मोह क्रोध अभिमान से जो व्यक्ति दूर रहता है वहीं सुखी रहता है इसी ज्ञान व संदेश को बुद्ध ने जनमानस तक पहुंचा है। संयोजक सुनील कुमार सक्सेना ने कहा कि महात्मा बुझ के बताए गए मार्ग पर चलकर मनुष्य सुख मय जीवन व्यतीत कर सकता है, उन्होंने गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का सभी उपस्थित लोगों से आहवान किया।
डा0 एसलसी अनुरागी ने कहा कि गौतम बुद्ध के विचारों से हम कई महत्वपूर्ण सीखें प्राप्त कर सकते हैं, इनमें दुख का सत्य, सांसारिक इच्छाओं का त्याग, ध्यान और साधना, अहिंसा का पालन, समय का सही उपयोग और सत्य के साथ आचरण शामिल हैं। कहा कि बुद्ध ने जीवन में दुख की अनिवार्यता, सांसारिक इच्छाओं को दुख का कारण और निर्वाण तक पहुंचने के लिए ध्यान और साधना की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यशाला के समापन अवसर पर साहित्कारों ने भी अपनी रचनाओंसे छात्र छात्राओं को महात्मा बुद्ध के जीवन दर्शन से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। कार्यक्रम में साहित्यकार संतोष कुमा पटेरिया, पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी, विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, संतोश द्विवेदी, हरिशचंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, प्रमोद कुमार सक्सेना, विदेश कुमार विद्यासन, ओमप्रकाश तिवारी, विष्णु कुमार गुप्ता, रामप्रकाश शुक्ला के अलावा छात्र मौजूद रहे।
