Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक कर पेयजल आपूर्ति व नाला सफाई के बावत ली जानकारी

 0 बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। शासन द्वारा चित्रकूट धाम मंडल के नामित किए गए नोडल अधिकारी डा0 असलम अंसारी अपर निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ ने आगामी बारिश के दृष्टिगत जिले की निकायों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति और नाला नालियों की साफ सफाई व्यवस्थाओं की समीक्षा नगर पालिका महोबा चरखारी व नगर पंचायत कुलपहाड़ के अधीशासी अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले के पांचो की सभी निकायो और नगर पंचायतों में किए गए कार्यों की जानकारी हासिल करते हुए संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
चित्रकूट धाम मण्डल के नामित किये गये नोडल अधिकारी डा0 असलम अंसारी अपर निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ ने निकाय में चले रहे नाला सफाई कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और निकायों द्वारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए किये गये प्रबन्धों का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त पालिका कार्यालय में जिले की समस्त पांचों निकायों के अधिशासी अधिकारियों, जल संस्थान एवं जल निगम नगरीय के अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और जनपद में नाला सफाई एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। अपर निदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला सफाई एवं पेयजल आपूर्ति में आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो और समयबद्ध नाला सफाई कार्य कराया जाये।
नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान जनपद की समस्त पांचों निकायों नगर पालिका परिषद महोबा, चरखारी एवं नगर पंचायत कुलपहाड़, खरेला एवं कबरई निकायों में किये जा रहे कार्यो की गहनता से समीक्षा की। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद महोबा अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चरखारी अमरजीत, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुलपहाड़ प्रवेन्द्र कुमार अवर अभियंता जल संस्थान पवन कुमार, अवर अभियन्ता जल निगम नगरीय शैलेश सिंह एसबीएम डिवीजनल धर्मप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
इंसेट


ईओ ने नाला सफाई का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को लगाई फटकार
 महोबा। । नगर में चल रहे नाला सफाई कार्य का अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान नाला सफाई पर्यवेक्षण कार्य में लगे कार्मिकों को काम की बजाय खड़े होकर गपशप करते देखे जाने पर ईओ ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और नाला सफाई कार्य का पर्यवेक्षण कर रहे संविदा सफाई कर्मी शंकर पुत्र कृपाल की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी की इस कार्रवाई से सफाई कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया और सभी कर्मचारी अपने अपने कार्य में जुट गये। निरीक्षण दौरान ईओ ने बजरंग नगर पहुंचकर नाला सफाई कार्य का जायजा लिया जहां पर जेसीबी मशीन द्वारा नाला सफाई का कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण दौरान अधिशासी अधिकारी ने कीरत सागर सरोवर पहुंचे और बंधान में गन्दगी देख प्रभारी सफाई भूपेन्द्र को फटकार लगाई। ईओ ने प्रभारी सफाई, सफाई नायकों एवं प्रभारी सफाई नायकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सफाई एवं प्रभारी लेखाकार भी उपस्थित रहे।
इंसेट


टीमों ने नगर पालिका का किया स्थलीय निरीक्षण
महोबा। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट पालिका विकसित करने के लिए एसपीएमयू, पीएमयू, एसबीएम, पीएमयू, वीएनवाई, पीएमयू, सीएम एनएसवाई टीमों द्वारा नगर पालिका परिषद महोबा का स्थलीय निरीक्षण एवं गैप एनालिसिस किया गया। शासन द्वारा नगर पालिका परिषद महोबा को स्मार्ट पालिका के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पीएमयू टीम मोहम्मद लारिब, सौमित्र, सत्यम कुमार तथा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के आशीष सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के मण्डल कार्यक्रम प्रबन्धक धर्मप्रकाश शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार से विस्तार से चर्चा की और नगर के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर इन क्षेत्रों में विकास करने की संभावनाओं पर गहनता से विचार विमर्श किया साथ ही नगर पालिका परिषद महोबा को स्मार्ट पालिका विकसित करने के लिए सभी टीमों द्वारा जिलाधिकारी गजल भारद्वाज से भेंट कर निकाय में उपलब्ध संसाधनों का विवरण साझा कर स्मार्ट निकाय योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के स्वरूप के विषय में चर्चा की गई।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad