0 नशा मुक्ति केंद्र द्वारा ग्राम करहरा में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणो को किया जागरूक
शुभ न्यूज महोबा। जिला नशा मुक्ति केंद्र महोबा द्वारा ग्राम करहरा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत केंद्र टीम द्वारा ग्रामीणों से संवाद करते हुए तंबाकू सिगरेट आदि नशे से संबंधित पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही ग्राम वासियों को नशा न करने के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
ग्राम करहरा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सक तनवीर कौसर ने कहा कि जीवन अनमोल है इसे नशे की लत में पड़कर बर्बाद न करें। कहा कि सिगरेट, तम्बाकू, बीड़ी आदि नशीले पदार्थों का व्यसन संपूर्ण भारत में बढ़ती हुई महत्वपूर्ण चिंता का विषय है। यह व्यसन आम लोगों के साथ उनके परिवारों व समाज के लिए गंभीर चुनौतियां पेश करता है। नशीले पदार्थों की लत विशेष रूप से युवा पीढ़ी को प्रभावित करती है, जिसके कारण गंभीर परिणाम सामने आते हैं। इनमें अपराधों की दर में वृद्धि, तनावपूर्ण पारस्परिक संबंध, सीमित आर्थिक संभावनाएं और सामाजिक कल्याण पर व्यापक हानिकारक प्रभाव शामिल हैं। कहा कि व्यक्ति, परिवार, कार्यस्थल और समाज पर मादक द्रव्यों पर निर्भरता के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यता है और इस कार्य में नशा मुक्ति केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
केंद्र की ट्रेनी सुपरवाइजर अर्चना चतुर्वेदी ने कहा कि तम्बाकू सिगरेट आदि नशे की लत से सिर्फ शरीर पर ही नहीं, बल्कि जीवन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। यह आदत स्वास्थ्य समस्याओं, सामाजिक संबंधों में तनाव और वित्तीय नुकसान का कारण बन सकती है। सिगरेट से शरीर को कई नुकसान होते हैं, जैसे कि फेफड़ों का कैंसर, दिल का दौरा, और स्ट्रोक। सिगरेट की लत से जीवनशैली पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में नैन्सी, प्रकाश ने भी उपस्थित लोगों को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राहुल, शिवानी सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।


