टीकमगढ़ । परम पूज्य आचार्य श्री 108 निर्भय सागर जी महाराज का विहार पपौरा जी से टीकमगढ़ के लिए हुआ धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि बड़ा जैन मंदिर में चल रहे शांतिनाथ विधान में मुनि संघ शामिल हुए एवं शांतिनाथ भगवान के बारे में मंगल उद्बोधन दिया तत्पश्चात पंचायती धाम पारसनाथ जैन मंदिर पहुंचे वहां भी विधान में उन्होंने चंदा प्रभु भगवान एवं शांतिनाथ भगवान के ऊपर गहन प्रकाश डाला एवं शांतिधारा करवाई फिर बाजार जैन मंदिर में विराजमान हुये समाज के लोगों ने उनके मंगल उद्बोधन का लाभ लिया एवं उन्हें समाज की ओर से श्रीफल भेंट कर रुकने के लिए निवेदन किया।
वैज्ञानिक जैन संत निर्भय सागर जी महामुनि राज की हुई भव्य अगवानी
June 04, 2025
टीकमगढ़ । परम पूज्य आचार्य श्री 108 निर्भय सागर जी महाराज का विहार पपौरा जी से टीकमगढ़ के लिए हुआ धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि बड़ा जैन मंदिर में चल रहे शांतिनाथ विधान में मुनि संघ शामिल हुए एवं शांतिनाथ भगवान के बारे में मंगल उद्बोधन दिया तत्पश्चात पंचायती धाम पारसनाथ जैन मंदिर पहुंचे वहां भी विधान में उन्होंने चंदा प्रभु भगवान एवं शांतिनाथ भगवान के ऊपर गहन प्रकाश डाला एवं शांतिधारा करवाई फिर बाजार जैन मंदिर में विराजमान हुये समाज के लोगों ने उनके मंगल उद्बोधन का लाभ लिया एवं उन्हें समाज की ओर से श्रीफल भेंट कर रुकने के लिए निवेदन किया।
Tags

