टीकमगढ़ । इस्लामिक कैलेंडर का महीना जिलहिज्जा के चांद दिखने पर ईद उल अजहा अदहा यानी बकरी ईद की तारीख तय हो जाती है इस वर्ष ईद उल अजहा यानी बकरीद का पर्व चांद देखने पर टीकमगढ़ में आज 07 जून शनिवार को मनाया जाएगा। बकरीद या ईद उल अज़हा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है यह त्योहार कुर्बानी और त्याग के प्रतीक रूप में हर साल मनाया जाता है। इस दिन हलाल जानवर की कुर्बानी देने की प्रथा है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल के 12वें यानी आखिरी महीने जिलहिज्जा के चांद दिखने के बाद 10वीं तारीख को बकरीद मनाई जाती है। इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं जो चांद दिखने पर निर्भर करते हैं ईद उल अज़हा या बकरीद ईद उल फ्तिर के पूरे 02 महीने 09 दिन बाद मनाई जाती है 07 जून से इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने जिलहिज्जा का महीना शुरू हो गया है और ईद उल अज़हा 07 जून शनिवार को मनाई जाएगी जिला अंजुमन इस्लामिया टीकमगढ़ द्वारा त्यौहार मनाने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा की नमाज 07 जून शनिवार को सुबह 07 बजकर 30 मिनट पर ईदगाह में होगी वहीं बड़ा मजार मऊचुंगी कादरी मस्जिद भिश्तियान मस्जिद पुराना बस स्टेण्ड नूरानी मस्जिद में सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर होगी वहीं शेखों की मस्जिद सुल्तान खां मस्जिद बड़ी तकीया मस्जिद नजाई की मस्जिद चिश्तिया मस्जिद हाजरा मस्जिद में नमाज सुबह 8 बजे अता की जाएगी। इसी के साथ ही जिला अंजुमन इस्लामिया ने समस्त हजरात से समय का विशेष ध्यान रखने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश होने के स्थिति में सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी।
07 जून को मनाया जाएगा ईद उल अजहा का पर्व नमाज अदा कर मांगी जाएगी दुआ
June 06, 2025
टीकमगढ़ । इस्लामिक कैलेंडर का महीना जिलहिज्जा के चांद दिखने पर ईद उल अजहा अदहा यानी बकरी ईद की तारीख तय हो जाती है इस वर्ष ईद उल अजहा यानी बकरीद का पर्व चांद देखने पर टीकमगढ़ में आज 07 जून शनिवार को मनाया जाएगा। बकरीद या ईद उल अज़हा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है यह त्योहार कुर्बानी और त्याग के प्रतीक रूप में हर साल मनाया जाता है। इस दिन हलाल जानवर की कुर्बानी देने की प्रथा है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल के 12वें यानी आखिरी महीने जिलहिज्जा के चांद दिखने के बाद 10वीं तारीख को बकरीद मनाई जाती है। इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं जो चांद दिखने पर निर्भर करते हैं ईद उल अज़हा या बकरीद ईद उल फ्तिर के पूरे 02 महीने 09 दिन बाद मनाई जाती है 07 जून से इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने जिलहिज्जा का महीना शुरू हो गया है और ईद उल अज़हा 07 जून शनिवार को मनाई जाएगी जिला अंजुमन इस्लामिया टीकमगढ़ द्वारा त्यौहार मनाने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा की नमाज 07 जून शनिवार को सुबह 07 बजकर 30 मिनट पर ईदगाह में होगी वहीं बड़ा मजार मऊचुंगी कादरी मस्जिद भिश्तियान मस्जिद पुराना बस स्टेण्ड नूरानी मस्जिद में सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर होगी वहीं शेखों की मस्जिद सुल्तान खां मस्जिद बड़ी तकीया मस्जिद नजाई की मस्जिद चिश्तिया मस्जिद हाजरा मस्जिद में नमाज सुबह 8 बजे अता की जाएगी। इसी के साथ ही जिला अंजुमन इस्लामिया ने समस्त हजरात से समय का विशेष ध्यान रखने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश होने के स्थिति में सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी।
Tags

