टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आमजन/महिलाओं की हरसंभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है ।इसी क्रम में थाना खरगापुर क्षेत्र के गेति गाँव में मोटर साईकिल से गिरकर एक महिला घायल हो गयी थी जिसकी सूचना थाना खरगापुर में तैनात डायल 100/112 को मिली ,सूचना प्राप्ति पर तत्काल खरगापुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन घटना स्थल पर मदद के लिए रवाना हुआ ।डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गजेंद्र यादव पायलेट सुरेंद्र सिंह लोधी ने घटना स्थल पर पहुँचकर देखा कि ब्रेकर पर से मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से भगवती पति राजू रैकवार उम्र 44 वर्ष निवासी गेति मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गयी थी। डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र खरगापुर ले जाया गया जिससे समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी ।डायल-112/100 जवानों द्वारा घायल महिला को समय पर उपचार उपलब्ध कराया उपरोक्त संवेदनात्मक,तत्परतापूर्ण कार्यवाही की आमजन एवं महिला के परिजनों द्वारा सराहना की गई ।
खरगापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में मोटर साइकिल से गिरकर घायल हुई महिला को डायल-112/100 एफ. आर. व्ही. ने पहुंचाया अस्पताल
June 09, 2025
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आमजन/महिलाओं की हरसंभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है ।इसी क्रम में थाना खरगापुर क्षेत्र के गेति गाँव में मोटर साईकिल से गिरकर एक महिला घायल हो गयी थी जिसकी सूचना थाना खरगापुर में तैनात डायल 100/112 को मिली ,सूचना प्राप्ति पर तत्काल खरगापुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन घटना स्थल पर मदद के लिए रवाना हुआ ।डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गजेंद्र यादव पायलेट सुरेंद्र सिंह लोधी ने घटना स्थल पर पहुँचकर देखा कि ब्रेकर पर से मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से भगवती पति राजू रैकवार उम्र 44 वर्ष निवासी गेति मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गयी थी। डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र खरगापुर ले जाया गया जिससे समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी ।डायल-112/100 जवानों द्वारा घायल महिला को समय पर उपचार उपलब्ध कराया उपरोक्त संवेदनात्मक,तत्परतापूर्ण कार्यवाही की आमजन एवं महिला के परिजनों द्वारा सराहना की गई ।
Tags

