टीकमगढ़। दिनांक 09 जून 2025 पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विक्रय, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु “नशे के विरुद्ध” विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देशन में एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक बृजेन्द्र चाचोंदिया को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना लिधोरा पुलिस ने दिनांक 08/06/2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना लिधोरा अंतर्गत अंबेडकर चौक लिधोरा पर एक मारुति वैन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP95C4603 था। जिसे रोककर चेक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति मिले जिन्होंने पूँछताँछ पर एक व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पिता ज्ञानचंद्र अहिरवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम जेरोन जिला निवाड़ी एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुजान पिता विजय यादव उम्र 36 साल निवासी हथेरी जिला टीकमगढ़ का होना बताया,वाहन को चेक करने पर उसमे 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 180 लीटर कीमती ₹70000 की पाई गई,आरोपियों के पास उक्त शराब परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं पाए गए जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 119/2025 धारा -34(2) आवकारी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मशरूका:-
अवैध शराब 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 180 लीटर कुल कीमती ₹70000 एवं 01 मारुति वैन कीमती ₹90000 ,01 मोबाइल कीमती ₹5000
कुल मशरूका :- ₹1,65,000 /-
आरोपियों की जानकारी:-
(1).अनिल पिता ज्ञानचंद्र अहिरवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम जेरोन जिला निवाड़ी
(2).सुजान पिता विजय यादव उम्र 36 साल निवासी हथेरी जिला टीकमगढ़
सराहनीय भूमिका: इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक बृजेंद्र चाचोंदिया , सहायक उपनिरीक्षक सुकरत राय,रविंद्र दीक्षित,प्रधान आरक्षक रंजित सिंह,रामचंद्र नायक,आरक्षक सुनील,सौरभ,अरविंद नामदेव,आदर्श दुबे,महिला आरक्षक रोशनी की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।टीकमगढ़ पुलिस द्वारा ऐसे अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान सतत रूप से जारी रहेगा एवं आमजन से अपील की जाती है कि नशा एवं अवैध मादक पदार्थों के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को अवश्य सूचित करें।

