टीकमगढ़। आज दिनांक 11/06/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिला पुलिस बल टीकमगढ़ में पदस्थ रहे स्वर्गीय आरक्षक जयसिंह रोहित का बीमारी के चलते स्वर्गवाश हो गया था जिनकी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी रोहित को अनुग्रह अनुदान (एक्सग्रेसिया) की राशि ₹1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार रुपये मात्र) का चेक शासन के नियमानुसार प्रदाय किया गया।
यह अनुदान स्वर्गीय आरक्षक जयसिंह रोहित के दुखद निधन के उपरांत उनके परिवार को आर्थिक सहायता स्वरूप प्रदान किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वर्गीय आरक्षक के कर्तव्यनिष्ठ सेवा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करने का आश्वासन दिया।


