0 जिला पुलिस ने सीएम डैशबोर्ड पर आने वाली चुनौतियों को प्रभावी ढंग किया दूर
शुभ न्यूज महोबा। जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित सीएम डैशबोर्ड पर मई 2025 के लिए कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने पर उत्तर प्रदेश भर में जिले ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है। जिले उच्चाधिकारियों ने इस उत्कृष्ट कार्य पर विभाग के अधिकारियों और थाना प्रभारियों की प्रशांसा करते हुए बधाई दी है।
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह के नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद पुलिस ने एक बार फिर अपनी दक्षता साबित करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित सीएम डैशबोर्ड पर कानून व्यवस्था के मानकों पर आधारित रैंकिंग में मई 2025 के लिए प्रदेश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। जनपद पुलिस ने विभिन्न पोर्टलों की सेवाओं में उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता से कार्य किया। शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार, पुलिस विभाग की योजनाओं, परियोजनाओं और सेवाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस ने सीएम डैशबोर्ड पर आने वाली चुनौतियों को प्रभावी ढंग से दूर किया। पुलिस के इस शानदार प्रदर्शन पर उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की गई और विभाग के सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई, एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई, गैंगस्टर अधिनियम की लंबित विवेचना, गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई, गिरफ्तारी आत्मसमर्पण, गोवध निवारण अधिनियम, अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध (गंभीर चोट), अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध (बलात्कार), अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध, अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई, जघन्य अपराधों में लंबित विवेचना समेत कुल 51 बिंदु शामिल हैं।
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जिले ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाया चौथा स्थान
June 11, 2025
Tags

