0 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्पोटर्स स्टेडिम में आयोजित हुआ कार्यक्रम
शुभ न्यूज महोबा। शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग“ का जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश राकेश कुमार राठौर ’गुरु’, जनपद के नोडल अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकरी, कर्मचारी, शिक्षकों पुलिस के ट्रेनिंग जवानों सहित बड़ी संख्या मे आमजन मानस ने कामन योग प्रोटोकाल के अंतर्गत योगाभ्यास किया।
योगाभ्यास से पूर्व जीजीआईसी महोबा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद योग प्रशिक्षक बिकरण (मास्टर ट्रेनर), शिखा अरजरिया, सचिन गुप्ता, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, ब्रह्मकुमारी सुधा बहिन के नेतृत्व में मंत्री, नोडल अधिकारी, विधायक सदर राकेश गोस्वामी, जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित तमाम लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि प्रतिदिन 24 घंटे में एक घंटे का समय योगाभ्यास के लिए अवश्य निकालें, जिससे अस्पताल और दवाओं की आवश्यकता न रहे। उन्होंने नियमित योगाभ्यास से होने वाले लाभ का अपना अनुभव भी बताया। नोडल अधिकारी ने सबसे योगाभ्यास करने का आह्वान किया। इसी अवसर पर जिलाधिकारी ने “नशा मुक्ति शपथ“ भी दिलवाई व योगाभ्यास को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
इस अवसर पर निवर्तमान सांसद निवर्तमान चेयरमेन प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद महोबा, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, यूपी कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष आदि समस्त जनप्रतिनिधियों सहित समाज सेवी शरद तिवारी दाऊ, शिवकुमार गोस्वामी, जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 पंकज सक्सेना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) अमित देवरिया, डा0 रामकिशोर, डा0 आदित्य मोहन अवस्थी, डा0 विकास कुमार, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, राजेश कुमार, विपिन कुमार, यशपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, पुष्पेंद्र, देवाशीष आदि मौजूद रहे। अंत में ममता वर्मा नोडल अधिकारी आयुर्वेद ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया तथा मंच का संचालन शिक्षिका अपर्णा नायक ने किया।
इंसेट
महोबा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के मौके पर शनिवार को स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में शिक्षकों महाविद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर प्राचार्य डा0 आरिफ राईन ने भारतीय योग परम्परा एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त विश्व के कल्याण के योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में प्रधानमत्री के प्रयास की सराहना की। प्रोफेसर संतोष शर्मा ने विभिन्न योगासनों की क्रिया विधि व योग करने से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी। प्रोफेसर क्रांति देवी ने वसुधैव कुटुम्बकम कीभावना और कल्याण के लिए भारतीय ऋषि मुनियों द्वारा प्रति पादित योग विज्ञान के विषय में अपने विचार रखे। वहीं प्रोफेसर रामशरण यादव, प्रो0 आकांक्षा सैनी, संदीप खरे, नफीस, प्रशांत कुमार शुक्ला ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने अपने विचार प्रकट किए।
इंसेट
महोबा। साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संस्था के प्रबंधक संजय कुमार साहू व कालेज प्राचार्य ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण किया। इसके बाद योगासनों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें अनुलोम विलोम भ्रामरी भस्त्रिका, कपाल भारती, ताड़ासन, वृक्षासन आति सूक्ष्म आसन व ध्यानयोग किए गए। संस्था के प्रबंधक ने कहा कि नियमित रुप से अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए। प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने कहा कि योग से मनुष्य निरोगी रहता है, आज का मानव केवल धन कमाने में व्यस्त है, इसलिएतनाम भरा जीवन व्यतीत कर रहा है। यदि मनुश्य योग के लिए समय नहीं दे पा रहा तो कम से कम प्रातः टहले। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी राकेश तिवारी, बीके साहू, डा0 रविंद्र कुमार, डा0 मैराज खान, प्रदीप, आदर्श, लोकेश, राजेश, नीता मिश्रा, शशिकांत अग्रवाल, प्रवीण बाजपेयी, मारुतिनंदन तिवारी, चंद्रेश, सुरेंद्र, भावना साहू, पूनम, रंजना, अर्चना, अंजना श्रोतीय, रोमाना खान सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
इंसेट
पनवाड़ी। विकासखंड पनवाड़ी परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक द्वारा मौजूद लोगों को योगाभ्यास कराया साथ ही योग करने के लाभ के बावत जानकारी देते हुए कहा कि योग करने से शारीकि और मानसिक रुप से व्यक्ति स्वास्थ्य रहता है, इसलिए सभी को प्रतिदिन समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए।ब्लाक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। यह हमें स्वस्थ, शांत और खुश रहने की दिशा में ले जाता है। रोज योग करने से तनाव कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है और शरीर मजबूत बनता है। कहा कि भारत का योग मंत्र अब दुनिया का जीवन मंत्र बन चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग मंत्र आज संपूर्ण् विश्व में गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि हमे संकल्प लेना चाहिए कि हर दिन योग करें हर दिन स्वस्थ रहें। इस मौक पर तमाम लोगों ने प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया।
