0 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मशीन की मदद से ट्रक में फंसे शवों को निकाला बाहर
शुभ न्यूज महोबा। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना श्रीनगर के बरा नाला के समीप दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनो ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भी ट्रक में फंसे चालकों के शव को बाहर न निकल सकी और क्रेन की मदद से दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों की केबिनो में फंसे शवों को बाहर निकाला कर शिनाख्त की गई, जिसमें से एक चालक की पहचान हो गई जबकि दूसरे शव की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है। दुर्घटना हो जाने के कारण हाईवे में काफी देर तक आवागमन बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने ट्रकों को हटवाकर जाम खुलवाया।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम घटेरी निवासी तेज कुमार प्रजापति ललितपुर से ट्रक पर विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा था तभी श्रीनगर थाना के बरा नाला के समीप शनिवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनो ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और दोनो चालक अपने अपने ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंस गए जिससे मौके पर ही दोनो चालकों की मौत हो गई आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने संबन्धित थाना पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई दुर्घटना का मुआयना करते हुए लोगों की मदद से ट्रक चालकों के शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास किया गया, लेकिन टक्कर के बाद ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मशीन को बलाया गया। क्रेन मशीन की मदद से दोनो शवों को बाहर निकालकर उनकी शिनाख्त की गई, लेकिन एक चालक के शव की तेजप्रताप के रुप में जानकारी हो सकी, जबकि दूसरे शव की पुलिस द्वारा शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि दूसरे शव को मुर्दा घर में रखवा दिया गया है। वहीं इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे पुलिस द्वारा ट्रकों को सड़क किनारे कर खुलवाया। मृतक तेजप्रताप के ट्रक में लदे विस्फोटक सामग्री को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
