0 गर्मी से बचने के लिए हल्क कपड़े और अधिक पानी पीने की दी गई सलाह
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा।
विकासखंड जैतपुर के ग्राम घंघौरा की आंगनबाड़ी प्रथम व द्वितीय केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर अधीक्षक डा0 पवन राजपूत की देखरेख में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी प्रथम व द्वितीय केंद्र में ए और बी स्वास्थ्य टीम ने 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही गर्मी में पड़ने वाली तेज धूप से बचाव और अधिक पानी पीने की सलाह दी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आरबीएस की टीम ए ने आंगनबाड़ी प्रथम के 45 बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया, वहीं आरबीएस की टीम बी ने आंगनबाड़ी द्वितीय के 25 बच्चों का परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा वितरित की। शिविर की सूचना मिलते ही आंगनबाडी के बच्चे सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए, जहा पर टीम द्वारा एक एक बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर दौरान टीम लीडर डा0 अमित गंगेले ने बच्चों को गर्मी के दिनों में धूप से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को हल्के कपड़े पहनाएं, धूप के समय में बाहर जाने से बचें, छाया में रहें, सनस्क्रीन का उपयोग करें और उन्हें ठंडा रखने के लिए पर्याप्त पानी पिलाएं।
सीएचसी अधीक्षक डा0 पवन राजपूत ने बताया कि गर्मी में होने वाले बदलावों से बच्चे जल्दी से तालमेल नहीं बिठा पाते। इसके अलावा, शारीरिक गतिविधि में शामिल होने पर उन्हें वयस्कों की तुलना में कम पसीना आता है और शरीर में ज़्यादा गर्मी पैदा होती है। बच्चे खेलते समय आराम करने और पर्याप्त तरल पदार्थ पीने के बारे में नहीं सोचते, जिससे वह बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों को धूप से बचाने के लिए कुछ उपाय हैं, जैसे कि बच्चों को हल्के कपड़े पहनाएं, धूप के समय में बाहर जाने से बचें, छाया में रहें, सनस्क्रीन का उपयोग करें और उन्हें ठंडा रखने के लिए पर्याप्त पानी पिलाएं। इस मौके पर संगीता दीपा, हीरा देवी आदि लोग मौजूद रही।
स्वास्थ्य शिविर में टीम ने आंगनबाड़ी के 70 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
June 07, 2025
Tags

