टीकमगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही ई अटेंडेंस का विरोध प्रदेश के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है इसको रोके जाने के लिए बिभिन्न स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है इसी क्रम में पी एम यू एम शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानीय सतेंद्र मंच पर एक रणनीति बैठक का आयोजन किया गया जिसमे निर्णय लिया गया की प्रत्येक विधान सभा के विधायक और सांसदों मंत्रियों से संघ मुलाक़ात करेगा और उनका समर्थन प्राप्त कर ई अटेंडेंस के आदेश को बापिस कराएगा.
इसी क्रम में जिले के शिक्षक केबिनेट मंत्री के घर पहुंचे और केबिनेट मंत्री के निज सालाहकार अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपकार माननीय मंत्री जी तक शिक्षकों की बात पहुँचाने के लिए ज्ञापन का वाचन किया.
पी एम यू एम शिक्षक संघ के प्रान्त सतीश खरे ने कहा की ई अटेंडेंस सिर्फ शिक्षकों पर लागू की जा रही है जिससे शिक्षक समाज संदिग्ध प्रतीत होगा यह योजना समाज में शिक्षकों की छवि को धूमिल करेगा. शिक्षकों की पूंजी उसका गहना सिर्फ सम्मान होता है और शिक्षक अपने सम्मान को बचाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. आज के ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सतीश खरे,महेंद्र गुप्ता, ब्रजेश असाटी, शिव प्रताप सिंह बुंदेला, संतोष अहिरवार रमाशंकर त्रिपाठी,श्रीमती सुधार गौतम, नीलू राय, अनुश्री शर्मा, माया देवी अहिरवार, सीमा शर्मा, परवीन बानो, आरती रिछरिया, ममता यादव,उमाशंकर श्रीवास्तव, दीपेश रजक,अंकित खरे,माधो प्रजापति, हरिबाई, संजय रावत, शिशुपाल सिंह बुंदेला, बैभव खरे,कमलेश चढ़ार,प्रणव, हरिनारायण, मनोज कसगर, हरलाल रायकवार, अक्षय श्रीवास्तव, फूल चन्द अहिरवार, दीपचंद साहू, संजीव साहू, अनुपम जैन, राजीव खरे, लक्ष्मण सोनी, ब्रिज बिहारी सोनी, रामकिशोर अहिरवार, परशुराम मिश्रा, बंटी रावत जीतेन्द्र यादव, सुरेंद्र स्वर्णकार, के पी रायकवार सहित अनेको शिक्षक उपस्थित रहे


