0 सालों से नाले नालियों की सफाई न कराए जाने की ग्रामीणों ने लगाया आरोप
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कस्बा जैतपुर में ग्राम प्रधान सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च दर्शाकर पैसों को ठिकाने लगा रहे है, जिसका खामियाजा यहां के बाशिंदों को बारिश के मौसम में जलभराव कीचड़ के रुप में भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नाले नालियों की सही ढंग से सफाई न होने के कारण कुछेक ग्रामीणों के कच्चे मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए है, जिससे उनके परिवार के सर से कभी भी छत छिन सकती है। वहीं कुल लोगों के मकान में पानी घुस जाने से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम प्रधान की मनमानी और खाऊ कमाऊ कार्यप्रणाली के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
जहां एक तरफ पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है तो वहीं कस्बा जैतपुर में ग्राम प्रधान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लोगों ने सफाई न कराए जाने का आरोप लगाया है। कस्बा जैतपुर के मोहल्ला खंदियापूरा निवासी मोहन रैकवार का कहना है कि प्रधान द्वारा सालों से मोहल्ले के नाले नालियों की सफाई नहीं कराई गई, जिससे नालियों में हमेशा कीचड़ भरा रहता है, जिससे तेज बारिश होने से पानी आसपास निवास करने वाले लोगों के घरों में घुस रहा है। बताया कि नालियों चोक होने से बारिश का पानी घर में घुस जाने के बाद कमरों में रखा सामान खराब हो रहा है साथ ही घरों की महिलाएं गंदे पानी को बाहर निकालने में लगी रहती है।
कस्बा जैतपुर निवासी अनु ठाकुर, पंचमलाल, हेमंत रैकवार, किशोरी रैकवार आदि ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की सफाई न होने की अनेकों बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन प्रधान लोगों की इस समस्या को अनदेखा करते हुए समस्या से बेखबर बन जाते हैं। बताया कि प्रधान द्वारा समस्या का समाधान न किए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत को दर्ज कराते हुए नाले नालियों की सफाई कराए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी आज तक शिकायत पर तवज्जो नहीं दिया गया। बताया कि शुरूआती बारिश में ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से प्रधान प्रधान की मनमानी से अवगत कराते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने की मांग उठाई है।
