Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

शिविर में तम्बाकू सिगरेट के सेवन से होने वाले नुकसान से कराया गया रुबरू



नशा मुक्ति केंद्र महोबा द्वारा नगर पंचायत कुलपहाड़ में लगाया गया जागरूकता शिविर
शुभ न्यूज महोबा। नगर पंचायत कुलपहाड़ सभागार में जिला नशा मुक्ति केंद्र (डीडीएसी) के तत्वावधान में विश्व ध्रूमपान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को तम्बाकू सिगरेट आदि के सेवन से होने वाली हानि से अवगत कराते हुए ध्रूमपान न करने की अपील की गई साथ ही जिला नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई।
जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्साधिकारी तनवीर कौसर ने कहा कि तंबाकू और सिगरेट के उपयोग से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जैसे कि कैंसर, हृदय रोग, और फेफड़ों की बीमारियां। इन उत्पादों में पाए जाने वाले रसायन, जैसे निकोटीन, शरीर के लिए हानिकारक होते हैं और लत भी पैदा कर सकते हैं। कहा कि सिगरेट कीतम्बाकू के धुएं में लगभग 69 रसायन कैंसरकारी होते हैं। कहा कि धूम्रपान करने वालों में कैंसर से होने वाली मृत्यु की कुल दर धूम्रपान न करने वालों की तुलना में दोगुनी है। उन्होंने तंबाकू और सिगरेट के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाकर, लोगों को इन खतरनाक उत्पादों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही नशामुक्ति के प्रति लोगों को शपथ दिलाई।


कार्यक्रम का संचालन कर रही अर्चना चतुर्वेदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है ताकि तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से जुड़े जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। शिविर में नगर पंचायत कुलपहाड़ के अधिशासी अधिकारी के अलावा नैन्सी, काउंसलर नीलू चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट मैनेजर मधुकर सिंह ने नशा न करने के बावत जानकारी दी। इस मौके पर सोशल वर्कर राहल, नर्स ऊषा कुमारी, शिवानी, प्रकाश के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad