0 टीम ने मामला दर्ज कर वन विभाग कार्यालय में ट्रक खड़ा कराकर जांच की शुरु
शुभ न्यूज महोबा। वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण और अवैध लकड़ी तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर समय समय पर जिले में अभियान चलाया जाता हैं। इसी क्रम में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीपहाड़ी ग्राम के समीप चेकिंग अभियान दौरान वन विभाग द्वारा एक ट्रक को प्रतिबंधित छेवला की लकड़ी को वैध दस्तावेज न मिलने पर पकड़ा। वन अधिनियम के तहत ट्रक को कब्जे में लेकर लकड़ी को जब्त कर विभाग में खड़ा करा लिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी राजू श्रीवास ने बताया कि जिले के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम कालीपहाड़ी के समीप विभागीय टीम गश्त पर थी तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी तरफ आता दिखा। टीम के संदेह होने पर ट्रक संख्या यूपी75 एटी1347 को रोका और तलाशी लेने पर ट्रक में प्रतिबंधित छेवला की लकड़ी मिली। इस सम्बंध में चालक से कागजात मांगे गया, लेकिन वह वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। वन अधिनियम के तहत ट्रक को जब्त कर पुलिस लाइन स्थित वन विभागीय कार्यालय में खड़ा करवा दिया और विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन अधिकारियों द्वारा यह पता लगा रहे हैं कि लकड़ी कहां से काटी गई और कहां ले जाई जा रही थी। वन विभाग इस कार्रवाई को पर्यावरण संरक्षण और अवैध लकड़ी तस्करी रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण मानता है।
गौरतलब है कि एक तरफ राज्य सरकार वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ तस्कर राजनीतिक संरक्षक में जंगलों व वनों को उजाड़ रहे है, जिससे जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, जिनका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा। इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग द्वारा जिले में अवैध कटान और लकड़ी तस्करी को लेकर अभियान चलाकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैध रुप से पेड़ों की कटान करने वालों में विभाग का भय बना हुआ है।
