Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कपड़ा व्यापारी और ज्वैलर्स की दुकान में करीब 80 लाख की चोरी

छतरपुर/ बमीठा कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक कपड़ा व्यापारी और ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाकर करीब 80 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सुनियोजित तरीके से दोनों व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में सेंधमारी की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बमीठा कस्बे में रात के समय चोरों ने कपड़ा व्यापारी सुनील उर्फ पन्नू जैन के घर और ज्वैलर्स नंदकिशोर सोनी की दुकान को निशाना बनाया। पन्नू जैन के घर से चोरों ने 40 से 50 तोला सोने के जेवर, 10 से 15 किलो चांदी के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद चुराए हैं। वहीं नंदकिशोर सोनी की ज्वैलर्स दुकान में पीछे से घुसे और वहां से आभूषण चुराकर भाग निकले। चोरों ने सोनी की दुकान की ऊपरी मंजिल से पन्नू जैन के घर में प्रवेश किया। पन्नू जैन रात 12 बजे तक उसी कमरे में थे, लेकिन गर्मी के कारण सामने वाले कमरे में सोने चले गए। रात 1 से 2 बजे के बीच खटपट की आवाज सुनकर पन्नू जैन दो बार जागे और सड़क की ओर झांककर देखा, लेकिन कोई न दिखने पर फिर सो गए। कम से कम तीन चोरों ने पीछे के कमरे का दरवाजा बंद कर आराम से चोरी की और पीछे की सीढिय़ों से फरार हो गए। थाना प्रभारी अशतोष श्रोत्रिय पुलिस बल के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad