टीकमगढ़। कृषि महाविद्यालय में बुधवार को महिला सशक्तिकरण और मिशन वात्सल्य योजना पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न हितधारक एकत्रित हुए।
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में कलेक्टर विवेक श्रोतीय एवं पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की। अपने वक्तव्य में मंडलोई ने मिशन वात्सल्य के उद्देश्यों विशेषकर बाल संरक्षण पुनर्वास देखभाल एवं पुनर्स्थापन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “बाल अधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब समाज प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर संवेदनशील और प्रभावी ढंग से कार्य करें।
कलेक्टर विवेक श्रोतीय ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि "बच्चों एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए योजनाओं की समुचित जानकारी और विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान मिशन वात्सल्य के अंतर्गत संचालित योजनाएं जैसे कि संस्थागत देखभाल बाल संरक्षण सेवाएं दत्तक ग्रहण प्रक्रिया किशोर न्याय प्रणाली ,बाल श्रम एवं सड़क पर रहने वाले बच्चों की पुनर्व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई। प्रतिभागियों को योजनाओं की कार्यप्रणाली चुनौतियां एवं समाधान हेतु प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देना उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जागरूकता बढ़ाना और विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा।

