0 राज्य महिला आयोग सदस्या ने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर नवजात बच्चियों के परिजनों को दिए उपहार
शुभ न्यूज महोबा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अनुपमा सिंह लोधी के जनपद में आयोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की विकासभवन में जनसुनवाई, समीक्षा कर चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। वहीं महिला आयोग सदस्या ने महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण उपरांत बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर 15 नवजत बच्चियों के परिजनों को मिठाई, बेबी किट सहित अन्य उपहार दिए। इसके बाद प्रोबेशन कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर एक पेड़ लगाने का सभी से आग्रह किया।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या से सर्वप्रथम जिला महिला चिकित्सालय महोबा का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 15 नवजात बच्चियों के परिजनों को मिठाई, बेबी किट एवं अन्य उपहार प्रदान करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश आम जनमानस को दिया गया। इसके बाद सदस्या द्वारा गोदभराई कार्यक्रम में अर्न्तगत कुल्लई पहाडिया, श्रीनगर स्थित आंगनवाडी केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं को फल, मिठाइयां एवं उपहार वितरित किये गये। आयोग सदस्या की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में 20 पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सदस्या द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यथोचित निस्तारण किये गये जाने के लिए आदेश दिये गये।
कार्यक्रम के अंत में सदस्या द्वारा जिला प्रोबेशन कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं उपस्थित जनसमूह से कम से कम 01 वृक्ष लगाते हुए उनका संरक्षण किये जाने का आग्रह किया गया। महिला आयोग की सदस्या के कार्यक्रम में सुखवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अशोक कुमार उपायुक्त स्वतः रोजगार, रविकान्त गौड सीओ० सिटी महोबा, राहुल मिश्रा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हर्षवर्धन नायक जिला कार्यक्रम अधिकारी, नवीन कुमार मिश्रा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राकेश कुमार परियोजना अधिकारी डूडा, प्रमा पाण्डेय महिला थाना प्रभारी, शशिकान्त सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, रनबहादुर वर्मा जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्यामबाबू विश्वकर्मा संरक्षण अधिकारी, संगीता राजपूत,संरक्षण अधिकारी, प्रिया गुप्ता डीएमसी महोबा, रीता चौरसिया व रूचि द्विवेदी जेण्डर स्पेस्लिस्ट क्षमा केन्द्र प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर, दीपक कुमार कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन, भुजवल सिंह आउटरीच वर्कर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
