0 मृतका के परिजनों के जिला अस्पताल पहुंचने पर नहीं मिले ससुरालीजन
शुभ न्यूज महोबा। थाना अजनर के ग्राम पुरवा पनवाड़ी में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे में लटका मिला है। विवाहिता के ससुरालीजनों ने उसकी तबियत खराब होने की सूचना मायक वालों की दी। सूचना मिलते ही विवाहिता के परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे जहां पुत्री का शव देकर सभी सदमे में आ गए। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना अजनर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम खमा निवासी कुंजबिहारी ने 10 मई को अपनी पुत्री सुलोचना की शादी ग्राम पुरवा के सौरभ राजपूत हिन्दू रीति रिवाज के तहत धूमधाम के साथ कराई थी और पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज और पांच लाख रुपये नकद दिए थे। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुलोचना को प्रताड़ित किया जा रहा था साथ ही पति और ससुराल पक्ष उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार कर रहे थे बावजूद इसके परिजनों की मान मर्यादा के चलते वह सबकुछ सहन करके ससुरालजनों का उत्पीड़न सहन कर रही थी।
गुरुवार की शाम मायके पक्ष को सूचना मिली कि सुलोचना की तबीयत खराब है और वह जिला अस्पताल पहुंच जाए।सूचना मिलते ही सभी लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां ससुराल पक्ष का कोई सदस्य नहीं था और पता लगाते हुए मोर्चरी पहुंच जहां पर सुलोचना का शव देख परिजन सदमे में आ गए और रो रोकर चिल्लाने लगे। मृतका के भाई मनोज व राजबहादुर का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने ससुराल पक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी है। अजनर थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
