0 वंदना योजना एवं खनिज न्यास निधि से कराया जा रहा है निर्माण कार्य
शुभ न्यूज महोबा। वंदना योजना एव खनिज न्यास निधि से करीब ढाई करोड़ की धनराशि से नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा कराए जाने वाले कार्यों का सदर विधायक राकेश गोस्वामी द्वारा भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष व ने विधि विधान के साथ बौद्ध मठ पर भूमि पूजन करने के बाद भूमि पर गेंधी चलाकर कार्य की शुरूआत कराई।
अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहल्ला सत्तीपुरा में शिवा पुरवार के मकान से बौद्ध मठ तक सी.सी. रोड का निर्माण, कारकदेव मन्दिर से बौद्ध मठ तक इण्टरलाकिंग रोड पटरी का कार्य, बौद्ध मठ मार्ग-2 में ललिता भवन से राजकुमार के मकान तक सी.सी. रोड का निर्माण, ट्यूबवेल से बौद्धमठ तक इण्टरलाकिंग रोड पटरी, बौद्ध मठ के पास शैड का निर्माण तथा बौद्ध मठ के पास हॉल का निर्माण कराया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बौद्ध मठ मार्ग में प्रकाश के लिए एलईडी लाइटें एवं बौद्ध मठ में हाई मास्क भी लगवाये जायेगें। भूमि पूजन कार्यक्रम में सदर विधायक राकेश गोस्वामी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सन्तोष चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि रोहित शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुप्ता, सभासद नरेन्द्र कुशवाहा, सभासद प्रतिनिधि बलवान, मनरेगा लोकायुक्त एड. आशीषअशुक्ला, ठेकेदार विनोद त्रिवेदी, भगवान दास एवं पालिका के अरूण शुक्ला, राजेश त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
