टीकमगढ़। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा में विकास कार्य कराने के लिए मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है।पत्र में श्री तोमर ने लिखा है कि विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा जहाँ पर स्वयं श्री रामराजा सरकार विराजमान हैं और यहां पर प्रदेश शासन द्वारा श्री रामराजा लोक का निर्माण कराया जा रहा इसलिये ओरछा नगरी में बढ़ती हुई पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुए निम्न विकास कार्य कराना भी आवश्यक है :-
1. सन् 1622 में महाराज वीर सिंह द्वारा निर्माण कराये गये श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जो कि वास्तुशास्त्र व अनुसार श्रीयंत्र की संरचना के रूप में है। यह मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण के शक्तिपीठ मंदिर के रूप में। और जो बाहर से उल्लू की चोंचनुमा दिखाई देता है। 40 वर्ष पहले यहाँ से श्री लक्ष्मीनारायण जी के मूर्ति चोरी हो गई थी तब से यह मंदिर मूर्तिविहीन है अतः इस मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण की प्राप् प्रतिष्ठा कराई जाये।
2. जहाँगीर महल का नाम परिवर्तित कर श्री रामराजा सरकार को ओरछा लाने वाली महारानी कुँवरगणेश के नाम पर किया जाये।
3. श्री रामराजा मंदिर के बाहर स्थित परिसर में रानी कुँवर गणेश की श्री रामलला को गोद में लि प्रतिमा स्थापित की जाये।
4. ओरछा रेलवे स्टेशन का नाम महारानी कुँवर गणेश रेलवे स्टेशन किया जाये।
5. राजा महल में महाराज मधुकर शाह एवं जहाँगीर महल में महारानी कुँवर गणेश की आदमकद प्रतिम स्थापित की जाये।
6. ओरछा नगर से लगे हुए सभी ऐतिहासिक भवनों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्गीकरण कराया जाये।
7. राजस्थान की राजधानी जयपुर की तरह समूचे ओरछा में शासकीय व अशासकीय भवन, दुकान इत्या के लिये एक निर्धारित रंग का चयन कर सभी के लिये इसके अनुपालन की अनिवार्यता की जाये।
8. ओरछा मुख्यालय पर हवाई पट्टी का निर्माण कराया जाये।
मंत्री श्री तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अनुरोध किया है कि पत्र में वर्णित मांगों का निराकरण किए जाने के संबंध में शीघ्र ही समुचित निर्देश प्रसारित करने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि विगतदिनों भाजपा नेता विकास यादव ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मुलाकात कर धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा का विकास करने की मांग की थी।

