टीकमगढ़। 23 जून 2025 कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला जेल में टीबी जांच हेतु शिविर आयोजित किया गया। षिविर में पोर्टेबल एक्सरे मशीन के माध्यम से 120 कैदियों की एक्सरे जांच, साई-टीबी जांच, एचआईवी जांच, शुगर जांच की गई एवं बलगम के नमूने एकत्रित किए गए।
शिविर में जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता द्वारा क्षय रोक की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई। शिविर में संजीव शेषा, उमेश खरे, प्रशांत झारखड़िया, पंकज द्विवेदी द्वारा जाँच आदि का कार्य किया गया।


