0 विद्युत सब स्टेशन जैतपुर के एक ट्रांसफार्मर से 33 गांवों को दी जा रही बिजली
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग जहां बुरी तरह परेशान हैं, वहीं 33केवी विद्युत सब स्टेशन जैतपुर के ट्रांसफार्मर में आएदिन खराबी के चलते 33 गांवों के बाशिदों का दिन का चैन और रातों की नींद उड़ाए हुए हैं। दिन और रात में बार बार बिजली गुल होने और कई बार ट्रैपिंग होने से लोग पसीना पसीना हो रहे हैं तो वहीं बिजली पर आधारित करोबार भी प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र वासियों ने उच्चाधिकारियों से बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि इस समय तापमान में बढ़ोतरी की वजह से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है भीषण गर्मी के बीच पर्याप्त बिजली न मिलना और बार बार ट्रैपिंग की वजह से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है। आसमान से बरस रही आग के बीच तापमान चरम पर बना हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। कुछ यही हाल विद्युत सब स्टेशन 33 केवी जैतपुर के दो ट्रांसफार्मरों का गर्मी से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। दोनों ट्रांसफार्मर से जैतपुर समेत करीब 33 गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है, लेकिन एक ट्रांसफर खराब होने से वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरे ट्रांसफार्मर पर लोड डाल दिया गया है। एक ट्रांसफार्मर से 33 गांवों की बिजली आपूर्ति की जा रही है। अधिक लोड होने के कारण 24 घंटे में कई बार बिजली की आंख मिचौली होने से ग्रामीणों का दिन का चैन और रातो की नींद उड़ी हुई है साथ इलैक्ट्रानिक्स कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं।
विद्युत समस्या से परेशान क्षेत्र वासियों ने उच्चाधिकारियों से बिजली व्यवस्था सही कराने की मांग की है। जैतपुर के अवर अभियंता गोपाल सिंह ने बताया की जैतपुर 33केवी में दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिसमें एक पंद्रह वर्ष पुराना एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। पुराने ट्रांसफार्मर से जलापूर्ति के लिए फिल्टर प्लांट जैतपुर सहित करीब 15 गांव को बिजली सप्लाई होती थी। पुराना ट्रांसफार्मर खराब होने से एक ही ट्रांसफार्मर पर पूरा लोड डाल दिया गया है जो एक वैकल्पिक व्यवस्था है। दूसरे ट्रांसफार्मर की डिमांड भेज दी गई जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी।
जैतपुर क्षेत्र वासियों को गर्मी के साथ बिजली की अव्यवस्था के चलते होना पड़ रहा परेशान
June 13, 2025
Tags

