0 दोनो अभियुक्तों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पेशी के लिए न्यायालय भेजा
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रधारियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी के तहत थाना महोबकंठ और सदर कोतवाली पुलिस टीम ने अपने अपने क्षेत्र से दो अभियुक्त को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ श्री विनोद कुमार द्वारा गठित की गई टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम महोबकंठ के पास से जिलाबदर अपराधी भूपेन्द्र राजपूत (48) पुत्र तुलाराम राजपूत निवासी ग्राम पचारा थाना महोबकंठ को पुलिस हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर अवैध तमंच व एक कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा जिलाधिकारी के जिलाबदर आदेश का उलंघन करने व अवैध शस्त्र की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/2025 धारा 10 गुण्डागर्दी नियन्त्रण अधि0 1970 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक फूलचंद्र सिंह, उपनिरीक्षक देवीशंकर मिश्रा, कांस्टेबिल नितिन कुमार शामिल हैं।
उधर क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली अर्जुन सिंह द्वारा गठित की गई टीम के उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल अवनेश कुमार ने अभियुक्त धनीराम उर्फ लल्लू (40) पुत्र साधू प्रजापति निवासी ग्राम बिलवई को चेकिंग अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा के साथ एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस हिरासत में न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेज दिया गया है।
