टीकमगढ़। आयुष विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजनआगामी विश्व योग दिवस 21 जून के आयोजन के संदर्भ में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के आदेश अनुसार एवं जिला आयुष अधिकारी राजेंद्र अहिरवार के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा 13 जून 2025 से नियमित योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है योग शिविर प्रभारी डॉ. बंसीलाल अहिरवार ने बताया कि योग प्रशिक्षक मनोज खरे द्वारा शहर की उपवन पार्क में प्रातः 6:00 बजे से नियमित योग अभ्यास कराया जा रहा है योग शिविर का
उद्देश्य आगामी विश्व योग दिवस की पूर्व तैयारी के क्रम में योग आयुर्वेद से होने वाले लाभ को जन सामान्य में जागरूकता लाने एवं अपनी दिनचर्या में नियमित शामिल करने के उद्देश्य से किया जा रहा है इस बार विश्व योग दिवस 2025 की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" रखी गई है योग शिविर में आयुष विभाग के डॉ. मुकेश यादव, डॉ. सुरेंद्र जैन, डॉ सत्येंद्र गुप्ता डॉ. आर. डी. अहिरवार डॉ. रोमेश शर्मा डॉ सीमा जैन डॉ. पूजा धुर्वे डॉ. सीता साहू डॉ अर्चना जैन डॉ. दिव्या शुक्ला सहित अन्य सहयोगी स्टाफ और सामान्य जन शामिल रहे ।


