0 ग्रामीण अपनी पत्नी व नातिन के साथ बाइक से कन्या भोज कर आ रहा था वापस
शुभ न्यूज महोबा। ग्राम दिसरापुर से एक ग्रामीण अपनी पत्नी व नातिन को लेकर ग्राम दिसरापुर कन्या भोज में शामिल होने के बाद बाइक से वापस अपने गांव पहरा जा रहा था तभी रास्ते में बाइक असंतुलित हो गई, जिससे उसमें बैठी ग्रामीण की पत्नी ट्रक के नीचे आ गई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति व नातिन दूसरी तरफ सड़क पर गिरने से घायल हो गए। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक घटना के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
थाना कबरई के ग्राम पहरा निवासी बलदू कुशवाहा (50) बाइक से अपनी पत्नी सुक्खी कुशवाहा (48) और नातिन सृष्टि कुशवाहा (7) के साथ कोतवाली महोबा के गांव दिसरापुर में अपने भतीजे बसंत कुशवाहा के यहां कन्या भोज में शामिल होने गया था।े। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मंगलवार की शाम को सभी लोग बाइक से अपने गांव पहरा के लिए रवाना हुए और जैसे ही गांव से कुछ किमी0 दूर ही पहुंचे थे तभी सड़क उबड़ खाबड़ होने और तेज बारिश के कारण पानी भर जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक में बैठी महिला उछल कर सड़क पर गिर गई तभी अचानक ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं बाइक भी फिसल गई और सड़क की दूसरी तरफ बलदू और उसकी नातिन सृष्टि गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने लगी जिससे चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
बाइक का संतुलन बिगड़ने से महिला उछलकर आई ट्रक के नीचे मौत
June 18, 2025
Tags

