टीकमगढ़। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया ने आज शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि नाली सफाई अभियान के तहत वार्ड न 9 में जवाहर चौक से मजदूर चौराहे तक लगभग 200 मीटर नाली की सफाई कराई एवं नालियों पर किए गए अतिक्रमण को पृथक किया गया। साथ ही दुकानदारों को नाली पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इसी तारतम्य में वार्ड 11 मे कादरी मस्जिद के पास की नाली एवं हॉस्पिटल चौराहे की नालियां भी साफ करायी गई व वार्ड नंबर 9 में विशेष रूप से सफाई करायी गई भ्रमण के दौरान जिन दुकानदारोें के द्वारा सड़क पर कचरा फेंका जा रहा था ऐसे तीन दुकानदारों के विरूद्ध 800 रूपये की चालानी कार्यवाही भी की गई एवं शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वार्डो में नालियों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को पृथक कराकर नालियों की सफाई आवश्यक रूप से करायें।
नगर पालिका ने विभिन्न वार्डों में की साफ - सफाई, तीन दुकानदारों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही
June 03, 2025
टीकमगढ़। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया ने आज शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि नाली सफाई अभियान के तहत वार्ड न 9 में जवाहर चौक से मजदूर चौराहे तक लगभग 200 मीटर नाली की सफाई कराई एवं नालियों पर किए गए अतिक्रमण को पृथक किया गया। साथ ही दुकानदारों को नाली पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इसी तारतम्य में वार्ड 11 मे कादरी मस्जिद के पास की नाली एवं हॉस्पिटल चौराहे की नालियां भी साफ करायी गई व वार्ड नंबर 9 में विशेष रूप से सफाई करायी गई भ्रमण के दौरान जिन दुकानदारोें के द्वारा सड़क पर कचरा फेंका जा रहा था ऐसे तीन दुकानदारों के विरूद्ध 800 रूपये की चालानी कार्यवाही भी की गई एवं शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वार्डो में नालियों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को पृथक कराकर नालियों की सफाई आवश्यक रूप से करायें।
Tags

