0 20 जून को प्रयागराज में गुलाबी गैंग की दो महिलाओं के साथ करेगी जोरदार प्रदर्शन
शुभ न्यूज महोबा। कौशांबी में एक गरीब अति पिछड़े परिवार की 8 साल की बच्ची से रेप होता है, रेप के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पिता सुसाइड कर लेते हैं और न्याय के बजाय पीड़िता के पूरे परिवार को गिऱफ्तार करने से पीड़ित परिवार को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके विरोध में अब गुलाबी गैंग आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना रही है। महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करते वाला यह संगठन मासूस बच्ची और उसकी परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने जा रहा है।
गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की राष्ट्रीय कमांडर के आह्वान पर 20 जून शुक्रवार को प्रयागराज में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से दो सौ से अधिक महिलाओं का जत्था 19 जून को महोबा रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा प्रयागराज रवाना होगा और इस प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं करेंगी। उन्होंने बताया कि जनपद प्रयागराज में इस शर्मनाक घटना के बाद भी प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता ने न्याय की उम्मीदों को ठेस पहुंचाई है। पीड़ित परिवार को न केवल न्याय से वंचित रखा गया, बल्कि उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है।
बुंदेलखंड कमांडर ने बताया कि गुलाबी गैंग अब इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएगा और प्रयागराज पहुंचकर संगठन की महिलाएं आईजी प्रयागराज कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगी। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा। गुलाबी गैंग के इस कदम से एक बार फिर महिला अधिकारों और न्याय की लड़ाई को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। संगठन की यह पहल न केवल पीड़िता के लिए न्याय की राह को प्रशस्त करेगी, बल्कि समाज में महिला सुरक्षा को लेकर एक सशक्त संदेश भी देगी।
आठ साल की बच्ची को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग लड़ेगी आरपार की लड़ाई
June 18, 2025
Tags

