Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर आशाओं में हुई नोंकझोंक



0 सीएसएस ने जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कहकर सभी आशाओं को ड्रेसकोड में आने के दिए निर्देश

शुभ न्यूज महोबा। महिला चिकित्सालय में जांच कराए आई गर्भवती का प्राइवेट सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराए जाने पर दो आशाओं के मध्य विवाद हो गया। विवाद दौरान शोर शराबा सुन सीएमएस मौके पर पहुंच गए और गर्भवती महिला से जानकारी करते हुए आशाओं की जमकर फटकरा लगाकर जांच कर कार्रवाई की बात कही। सीएमएस ने सभी आशाओं को मरीज का प्राथमिकता से उपचार करवाने और ड्रेसकोड के साथ अस्पताल में आने के निर्देश दिए।

थाना कबरई क्षेत्र के ग्राम डहर्रा कल्लू की पत्नी भारती गर्भवती है और गांव की आशा कल्पना के साथ महिला जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए गई। महिला जिला अस्पताल पहुंचने के बाद गांव की आशा किसी कार्य से चली गई तभी ग्राम करहरा की आशा ममता उसके पास पहुंची और दूसरा पर्चा बनाकर बाहर से प्राइवेट अल्ट्रासाउड सेंटर से छह सौ रुपये लेकर अल्ट्रासाउंड करवा दिया। डहर्रा की आशा जब वापस आई तो गर्भवती महिला के न मिलने पर जानकार उसके पास पहुंच गई, तभी गर्भवती ने बताया कि दूसरी आशा ने 600 लेकर अल्ट्रासाउड करवा दिया।

अल्ट्रासाउड कराए जाने को लेकर दोनो आशाओं में नोकझोंक शुरू हो गई और महिला अस्पताल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। काफी देर तक शोर शराबा सुन सीएमएस डा0 रमाकांत मौके पर पहुंच गए और गर्भवती महिला व दोनो आशाओं से इस बावत जानकारी करते हुए दोनो आशाओं को जमकर फटकार लगाई साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही। सीएसएस ने कहा कि सभी आशाएं अपने मरीजों के साथ रहें और प्राथमिकता के साथ उनका परीक्षण कराएं। उन्होंने सभी आशाएं अपने ड्रेस कोड में ही अस्पताल आकर कार्य को अंजाम देने के भी निर्देश दिए।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad