टीकमगढ़।मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में श्री राम राजा लोक का निर्माण कराया जा रहा है निर्माणाधीन श्री राम राजा लोक का विस्तार कर इसमें कुछ आवश्यक विकास कार्य शामिल किए जाने के लिए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को पत्र लिखा है। पत्र में श्री सिंधिया ने लिखा कि सन 1605 से 1627 में महाराज वीर सिंह द्वारा निर्माण कराए गए श्री लक्ष्मी मंदिर जो की वास्तु शास्त्र के अनुसार श्रीयंत्र की संरचना के रूप में है। यह मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण की शक्तिपीठ मंदिर के रूप में है और जो बाहर से उल्लू की चोंचनुमा दिखाई देता है लगभग 40 वर्ष पहले यहां से श्री लक्ष्मी जी की मूर्ति चोरी हो गई थी तब से यह मंदिर मूर्ति विहीन है अतः इस मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाए। मध्यकाल में रानी कुंवर गणेश अयोध्या से 8 माह 28 दिन पैदल चलकर प्रभु श्री राम को ओरछा लेकर आई थी इसलिए श्री राम राजा मंदिर के बाहर स्थित परिसर में रानी कुंवर गणेश की श्री रामलला को गोद में लिए हुए एक भव्य प्रतिमा की स्थापना कराईजाए।
ओरछा नगर से लगे हुए सभी ऐतिहासिक भवनों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कराया जाए।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की तर्ज पर समूचे ओरछा में शासकीय व शासकीय भवन, दुकान इत्यादि के लिए एक निश्चित रंग का चयन कर सभी के लिए इसके अनुपालन की अनिवार्यता की जाए। गौरतलब है कि विगत दिनों भाजपा नेता विकास यादव ने दिल्ली में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उक्त मांगों के संबंध में पत्र सौंपा था जिसपर श्री सिंधिया द्वारा प्रदेश शासन के पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा गया है।


