टीकमगढ़। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, डॉ. हिमानी खन्ना द्वारा पुलिस लाइन परिसर टीकमगढ़ में गत दिवस महिला सुरक्षा की सुनिश्चितता हेतु पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गठित नीड, परी, भरोसा, सहारा, आसरा" महिला पुलिस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं की गर्भ से लेकर बुढ़ापे तक की सुरक्षा, समानता और स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है। आईजी ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया।पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई द्वारा इस अवसर पर आईजी महोदया को टीकमगढ़ पुलिस द्वारा इस अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एक विशेष पुस्तक भेंट की गई, जिसमें महिला के विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार गठित महिला पुलिस दलों की कार्यप्रणाली, जागरूकता कार्यक्रमों एवं सुरक्षा उपायों का विवरण प्रस्तुत किया गया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. हिमानी खन्ना ने महिला सुरक्षा की महत्ता पर बल दिया और कहा कि यह पहल न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करती है, बल्कि महिलाओं में सुरक्षा की भावना को भी गहराई से स्थापित करती है।
इस गरिमामयी अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल सहित सभी थाना चौकी प्रभारीगण एवं महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
।


