टीकमगढ़। शुक्रवार को अग्रवाल महिला महासभा टीकमगढ़ द्वारा बच्ची की पढाई के लिए कॉपी किताबें बैग आदि दिये ।अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश उपमंत्री पूनम अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज के आराध्य देव भगवान अग्रसेन जी महाराज ने जब अग्रोहा धाम बसाया था तब वह हर घर से एक रुपया और एक ईंट लेते थे जिससे अग्रोहा में आकर बस्ने वाले लोगों को घर और व्यवसाय के लिए परेशान न होना पडे।ईंट से घर बनवाकर देते थे और पैंसो से व्यवसाय की व्यवस्था करते थे।जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण सुचारु रूप से कर सके। अग्रवाल महिला महासभा टीकमगढ़ की बहनें भी अपने अपने घरों में रोज एक रुपया निकालती है और महीने में एक बार सभी मिलती है तो अपने अपने रुपये इकट्ठा कर ती है।आज उन्ही एकत्रित किये पैसों से एक जरुरतमंद बिटिया को पढ़ाई के लिए कॉपी किताब बैग आदि दिये गये।अग्रवाल महिला महासभा की जिला अध्यक्ष स्मृति अग्रवाल ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए बहुत कुछ सुविधाएं उपलब्ध करा रही है लेकिन सवर्ण समाज का गरीब व्यक्ति कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाता है। महासभा ऐसेही लोगों की सहायता करेगी।अग्रवाल महिला महासभा प्रदेश उप मंत्री श्रीमती पूनम अग्रवाल महासभा जिला अध्यक्ष श्रीमती स्मृति अग्रवाल जिला महामंत्री श्रीमती दीप्ति अग्रवाल श्रीमती सुधा मोहन अग्रवाल जी श्रीमती सुधा भरत अग्रवाल श्रीमती शिल्पी अग्रवाल श्रीमती प्रियंका अग्रवाल श्रीमती संगीता अग्रवाल श्रीमती पूनम आशीष अग्रवाल अर्चना अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
अग्रवाल महिला महासभा ने बच्ची की पढाई के लिए की सहायता
June 27, 2025
टीकमगढ़। शुक्रवार को अग्रवाल महिला महासभा टीकमगढ़ द्वारा बच्ची की पढाई के लिए कॉपी किताबें बैग आदि दिये ।अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश उपमंत्री पूनम अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज के आराध्य देव भगवान अग्रसेन जी महाराज ने जब अग्रोहा धाम बसाया था तब वह हर घर से एक रुपया और एक ईंट लेते थे जिससे अग्रोहा में आकर बस्ने वाले लोगों को घर और व्यवसाय के लिए परेशान न होना पडे।ईंट से घर बनवाकर देते थे और पैंसो से व्यवसाय की व्यवस्था करते थे।जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण सुचारु रूप से कर सके। अग्रवाल महिला महासभा टीकमगढ़ की बहनें भी अपने अपने घरों में रोज एक रुपया निकालती है और महीने में एक बार सभी मिलती है तो अपने अपने रुपये इकट्ठा कर ती है।आज उन्ही एकत्रित किये पैसों से एक जरुरतमंद बिटिया को पढ़ाई के लिए कॉपी किताब बैग आदि दिये गये।अग्रवाल महिला महासभा की जिला अध्यक्ष स्मृति अग्रवाल ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए बहुत कुछ सुविधाएं उपलब्ध करा रही है लेकिन सवर्ण समाज का गरीब व्यक्ति कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाता है। महासभा ऐसेही लोगों की सहायता करेगी।अग्रवाल महिला महासभा प्रदेश उप मंत्री श्रीमती पूनम अग्रवाल महासभा जिला अध्यक्ष श्रीमती स्मृति अग्रवाल जिला महामंत्री श्रीमती दीप्ति अग्रवाल श्रीमती सुधा मोहन अग्रवाल जी श्रीमती सुधा भरत अग्रवाल श्रीमती शिल्पी अग्रवाल श्रीमती प्रियंका अग्रवाल श्रीमती संगीता अग्रवाल श्रीमती पूनम आशीष अग्रवाल अर्चना अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
Tags

