0 परेड के बाद अर्दली रुम निरीक्षण में गार्द रजिस्टरों की जांच कर अधिकारियोंको दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की टोलीवार निरीक्षण किया गया साथ ही एक एक टोली की ड्रिल कराई गई। निरीक्षण से पूर्व एसपी ने परेड की सलामी ली। परेड उपरांत पुलिस कर्मियों की शारीरिक व मानसिक दृढता के लिए दौड़ भी आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को अपने उत्तदायी को निभाते हुए समाज के लोगों में विश्वास जगाए जाने की हिदायत दी। इस मौके पर एसपी ने अर्दली रुम निरीक्षण करते हुए गार्द रजिस्टरों की जांच भी की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन महोबा में ज्वाइनिंग ट्रैनिंग कोर्स प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस बल की गरिमा और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व को रेखांकित करते हुए अनुशासन, एकरूपता, स्वच्छ एवं सही ढंग से वर्दी धारण करना। एसपी द्वारा स्पष्ट किया गया कि एक उत्तरदायी पुलिस कर्मी न केवल अपने कार्यों से बल्कि अपने आचरण एवं व्यक्तित्व से भी समाज में विश्वास का प्रतीक होता है। परेड के बाद अर्दली रूम कार्रवाई
दौरान गार्द रजिस्टरों की जांच की गई तथा अधिकारियों, कर्मचारियों को अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस
साप्ताहिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणलाइन दीपक दुबे एवं प्रतिसार निरीक्षक, आरआई महोबा शिवकुमार को निर्देशित किया गया कि वे चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की आवश्यकताओं के दृष्टिगत परेड ग्राउंड एवं सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने के साथ साथ अन्य कमियों का अवलोकन कर उन्हें शीघ्र दुरुस्त कराएं, जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आने पाए।
